अपडेटेड 30 January 2023 at 19:02 IST
Viral: 'सरस्वती पूजा' के कार्यक्रम में डांस गर्ल पर उड़ा रहे लोग पैसा, प‍िस्‍टल लहराते हुए हुई फायर‍िंग
भोजपुर में नाच प्रोग्राम के दौरान डांस गर्ल पर पैसा उड़ाते और पिस्टल लहराते हुए फायरिंग करने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
Viral Video: बिहार (Bihar) में कार्यक्रमों के दौरान अक्सर डांस गर्ल (Dance girl) के प्रोग्राम होते हैं जिन पर लोग जमकर नोट उड़ाते हैं, लेकिन उससे भी आगे बिहार के भोजपुर (Bhojpur) जिले में एक ऐसा मामला सामने आया है जहां डांस गर्ल पर पैसे उड़ाने के साथ हवा में पिस्टल (Firing) से फायर भी किए गए।
दरअसल, भोजपुर में डांस प्रोग्राम के दौरान डांस गर्ल पर पैसा उड़ाते और पिस्टल लहराते हुए फायरिंग करने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो सरस्वती पूजा की रात का बताया जा रहा। इस डांस में दो युवक डांस गर्ल के साथ अश्लील डांस करते हुए पिस्टल लहरा रहे हैं।
कुछ दिन पहले ही जेल से बाहर आया है पिस्टल चलाने वाला युवक
जब इस बारे में पता किया तो वीडियो में दिख रहा युवक कुख्यात बालू माफिया का बेटा है जो कुछ दिन पहले जेल से बाहर आया है। वायरल वीडियो कोइलवर के पचरुखिया कला गांव का बताया जा रहा है। यह वाकया सरस्वती पूजा के दिन का बताया जा रहा है।
पुलिस के पास भी पहुंचा है वीडियो
बहरहाल, ये वायरल वीडियो कोइलवर से होता हुआ कोइलवर थाना और भोजपुर एसपी के पास पहुंच चुका है जिसके बाद पुलिस वीडियो में मौजूद अन्य युवकों की पहचान कर जांच में जुटी है। इस मामले में भोजपुर एसपी प्रमोद कुमार ने बताया है कि वायरल वीडियो में शामिल युवकों के गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी गई है। हालांकि आर भारत इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।
यह भी पढ़ें: Viral Video: UP में तमंचा लहराते हुए बाइक सवार युवकों का वीडियो वायरल, पुलिस ने किया गिरफ्तार
केस दर्ज कर कार्रवाई के आदेश
एसपी प्रमोद कुमार ने बताया कि यह वीडियो हमारे पास अभी आया है। इसके लिए हमने कोइलवर थाना को केस दर्ज कर कार्रवाई करने के लिए बोल दिया है। वीडियो को वेरीफाई भी किया जा रहा है कि वह वहीं का है। जल्द ही इनकी गिरफ्तारी सुनिश्चित कर ली जाएगी। हम लोगों को यह भी पता चला है कि इसमें दिखाई देने वाला शख्स पांडेय गिरोह का है। यह पांडेय गिरोह के मुखिया का बेटा ही है। उसके बारे में हमने पता किया है लेकिन वह अभी इस क्षेत्र में है नहीं। जैसे ही वह मिलेगा, उसकी गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाएगी।
Published By : Shyam Goyal
पब्लिश्ड 30 January 2023 at 19:01 IST