अपडेटेड 20 January 2025 at 13:50 IST

Rajasthan: सड़क बनवाने की मांग को लेकर पानी की टंकी पर चढ़े ग्रामीण

जयपुर, 20 दिसंबर (भाषा) राजस्थान के टोंक जिले के मंडावर गांव में सोमवार को सड़क निर्माण की मांग को लेकर सात ग्रामीण पानी की टंकी पर चढ़ गए। अधिकारियों ने बताया कि इन लोगों को समझाने की कोशिश की जा रही है।मिली जानकारी के अनुसार ग्रामीण आडि गडार से देवगंज तक सड़क बनवाने की मांग कर रहे हैं।

Follow :  
×

Share


Water Tank | Image: Social Media

राजस्थान के टोंक जिले के मंडावर गांव में सोमवार को सड़क निर्माण की मांग को लेकर सात ग्रामीण पानी की टंकी पर चढ़ गए। अधिकारियों ने बताया कि इन लोगों को समझाने की कोशिश की जा रही है।

मिली जानकारी के अनुसार ग्रामीण आडि गडार से देवगंज तक सड़क बनवाने की मांग कर रहे हैं। मांगे पूरी नहीं होने पर ग्रामीण सोमवार सुबह सात ग्रामीण अपनी इस मांग को लेकर पानी की टंकी पर चढ़ गए। 

पुलिस ने बताया कि लोगों को नीचे उतरने के लिए मनाने की कोशिश की जा रही है। मगर ग्रामीण अपनी मांगों पर अड़े है।  पुलिस की ओर से उन्हें समझाने का प्रयास किया जा रहा है।

 

यह भी पढ़ें: महाकुंभ मेला क्षेत्र में आग के बाद सभी शिवरों के लिए एडवाइजरी जारी

 

Published By : Rupam Kumari

पब्लिश्ड 20 January 2025 at 13:50 IST