अपडेटेड 8 September 2021 at 23:41 IST
केरल का 'बुक विलेज' जहां मुफ्त मिलती है किताबें, हर कदम पर बना हुआ है 'बुक बॉक्स'
'बुक विलेज' के नाम से एक केरल पर्यटन विभागने ट्विटर पर पोस्ट किया है। इस पोस्ट में गांव के अंदर कई बॉक्स में किताबे रखी हुई है। ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
सोशल मीडिया पर हर दिन ऐसे कई वीडियो आते है जो कुछ नया करने की प्रेरणा दे जाते हैं। ऐसा ही एक वीडियो केरल के एक गांव से सामने आया है। जिसे 'बुक विलेज' (book village) के नाम से एक केरल पर्यटन विभाग(Kerala Tourism Department) ने ट्विटर पर पोस्ट किया है। इस गांव की खास बात ये है कि यहां कई छोटे-छोटे बॉक्स बने हुए हैं, जिनके अंदर किताबें रखी हुई है। इस गांव ने सोशल मीडिया पर खूब चर्चा बटोरी।
केरल के कोट्टारक्कारा से पांच किलोमीटर दूर पेरुमकुलम गांव(Perumkulam) है जिसे आज कल लोग 'बुक विलेज' कहते हैं। गांव में कई छोटे-छोटे बक्से हैं, जिनमें किताबें रखी हुई हैं। ये बॉक्स आपको पूरे गांव में देखने को मिलेगा। इस गांव की इन छोटी लाइब्रेरी में आप बगैर किसी शुल्क के किताबें पढ़ सकते हैं। यहां तक कि इन किताबों को घर लेकर भी जा सकते है। विश्व साक्षरता दिवस (world literacy day) के अवसर पर केरल पर्यटन ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर 'बुक विलेज' की छोटी सी वीडियो क्लिप साझा की।
केरल पर्यटन विभाग ने वीडियो शेयर कर कैप्शन लिखा, "क्या आप जानते हैं कि केरल के पहले पेरुमकुलम गांव या पुस्तक गांव में कई 'पुस्तका कूडू' या किताबों के घोंसले हैं? बुक नेस्ट एक अनूठी अवधारणा है जहां सार्वजनिक बुककेस ग्रामीणों को स्वतंत्र रूप से पुस्तकों का आदान-प्रदान या उधार लेने की अनुमति देते हैं।"
तेजी से वायरल हुआ वीडियो
इस वीडियो के शेयर होने के कुछ घंटे बाद से यह वायरल हो गया है। अब तक इसे 3,000 से अधिक बार देखा जा चुका है और 300 से अधिक लाइक्स मिल चुके हैं। 24 सेकंड के इस शॉर्ट वीडियो क्लिप पर लोगों के कई कमेंट्स भी आ रहे हैं। वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए, उपयोगकर्ताओं में से एक ने टिप्पणी की, "पढ़ने की यह संस्कृति 96.2% (97.4% पुरुष साक्षरता और 95.2% महिला साक्षरता) साक्षरता दर वाले राज्य में आश्चर्यजनक नहीं है।" एक अन्य उपयोगकर्ता ने लिखा "शिक्षा के लिए शानदार विचार!" एक और यूजर ने लिखा "अब हम केरल में उच्च साक्षरता का कारण जानते हैं।"
Published By : Lipi Bhoi
पब्लिश्ड 8 September 2021 at 23:41 IST