अपडेटेड 3 December 2025 at 13:18 IST
चाय ले लो...कांग्रेस की घटिया हरकत, पोस्ट किया चाय बेचते हुए PM मोदी का AI video, भड़की BJP ने दिया करारा जवाब
कांग्रेस की वरिष्ठ नेता और प्रवक्ता रागिनी नायक ने हाल ही में पीएम नरेंद्र मोदी का एक AI जनरेटेड वीडियो एक्स (पूर्व ट्विटर) पर पोस्ट किया, जिसमें प्रधानमंत्री को एक रेड कारपेट इवेंट के परिदृश्य में चाय बेचते दिखाया गया है।
कांग्रेस की वरिष्ठ नेता और प्रवक्ता रागिनी नायक ने हाल ही में पीएम नरेंद्र मोदी का एक AI जनरेटेड वीडियो एक्स (पूर्व ट्विटर) पर पोस्ट किया, जिसमें प्रधानमंत्री को एक रेड कारपेट इवेंट के परिदृश्य में चाय बेचते दिखाया गया है। इस वीडियो में पीएम मोदी हल्के नीले कोट और काले ट्राउजर में हैं, एक हाथ में चाय की केतली और दूसरे हाथ में चाय का ग्लास पकड़े हुए।
पीछे अंतरराष्ट्रीय झंडों और भारत के तिरंगे का दृश्य भी है। वीडियो में पीएम मोदी की आवाज में AI तकनीक से "चाय बोलो, चाय" कहा जा रहा है। रागिनी नायक ने इस वीडियो के साथ लिखा, "अब ई कौन किया," और साथ हंसते इमोजी भी लगाए। इस वीडियो के तुरंत बाद भाजपा ने कांग्रेस पर तीखी प्रतिक्रिया जताई और इसे प्रधानमंत्री के अपमान के रूप में देखा। भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने ट्वीट कर कहा कि कांग्रेस का यह रवैया प्रधानमंत्री मोदी के मेहनती और OBC समुदाय से आने वाले व्यक्तित्व के खिलाफ है। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने पहले भी PM मोदी के ‘चायवाला’ होने का मजाक उड़ाया है और सार्वजनिक तौर पर उनकी आलोचना की है।
बिहार चुनाव के दौरान भी कांग्रेस ने किया था ऐसा ही पोस्ट
इस घटना को लेकर राजनीतिक हंगामा बढ़ गया है क्योंकि पूर्व में भी बिहार चुनाव के दौरान कांग्रेस ने एक AI वीडियो पोस्ट किया था जिसमें प्रधानमंत्री मोदी को अपनी मां से सपने में मिलता दिखाया गया था। उस वीडियो को लेकर कोर्ट में विवाद हुआ और पटना हाई कोर्ट ने उसे सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स से हटाने का आदेश दिया था।
2014 लोकसभा चुनाव में भी कांग्रेस ने की थी घटिया हरकत
यहां गौर करने वाली बात है कि 2014 के लोकसभा चुनाव के समय कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर ने भी पीएम मोदी की पारिवारिक पृष्ठभूमि को लेकर विवादास्पद बयान दिया था, जिसमें उन्होंने कहा था कि नरेंद्र मोदी 21वीं सदी में देश के प्रधानमंत्री नहीं बन पाएंगे, पर अगर वे चाय बांटना चाहें तो कांग्रेस वहां जगह देगी। हालांकि कांग्रेस ने उस बयान को व्यक्तिगत टिप्पणी बताते हुए खारिज कर दिया था।
Published By : Ankur Shrivastava
पब्लिश्ड 3 December 2025 at 13:18 IST