अपडेटेड 2 June 2023 at 14:04 IST

शनिदेव का प्रिय है शमी का पौधा, घर में रखने से होता है लाभ, लेकिन ये गलती करने से बचें

ज्योतिष के मुताबिक घर में लगाए जाने वाले पवित्र पौधों में से एक शमी का पौधा (Shami Plant) है। ऐसे में इसे लगाने से पहले कुछ विशेष चीजों का ध्यान रखना चाहिए।

Follow :  
×

Share


Vastu Tips For Shami Plant | Image: self

Vastu Tips For Shami Plant: हिंदू धर्म में वास्तु शास्त्र के अनुसार पौधों को घर में लगाना काफी शुभ माना जाता है। शास्त्रों के मुताबिक घर में लगाए जाने वाले कुछ पौधे हमेशा सुख-समृद्धि को बनाए रखते हैं। ऐसा ही एक पौधा शमी का है, जो भगवान शनिदेव और शिव जी को बेहद प्रिय हैं। इनके पूजा में शमी की पत्तियांभर शामिल करने से पूजा का फल और अधिक बढ़ जाता है। वहीं जब इस पौधे को घर में लगाया जाता है तो घर में सकारात्मक ऊर्जा बनी रहती है, लेकिन शमी के पौधे को घर में लगाने से पहले कुछ बातों का ध्यान रखना बेहद जरूरी होता है नहीं तो आपको भगवान शिव और शनिदेव का प्रकोप झेलना पड़ सकता है।

ज्योतिष के मुताबिक घर में लगाए जाने वाले पवित्र पौधों में से एक शमी का पौधा (Shami Plant) है। ऐसे में इसे लगाने से पहले कुछ विशेष चीजों का ध्यान रखना चाहिए। दरअसल, इस पौधे के पाक कुछ चीजें रखने से बचना चाहिए, नहीं तो आपको इसके फायदे की जगह नुकसान भी हो सकते हैं। आइए जानते हैं इससे जुड़ी कुछ बातों के बारे में।

जूते-चप्पल के साथ न रखें शमी का पौधा

अगर आपके घर में शमी का पौधा लगा हुआ है, तो ध्यान रहे कि इस जगह पर आप जूते-चप्पल रखने से बचें। मान्यता है कि जूते-चप्पल के जरिए घर में निगेटिव एनर्जी का प्रवेश होता है। जिसकी वजह से शमी के पौधे के पास इन्हें रखते हैं तो ये आपके लिए और ज्यादा नुकसान पहुंचा सकते हैं। वहीं ये पौधा शनिदेव का प्रिय है तो ऐसे में आपको उनका गुस्सा भी झेलना पड़ सकता है।

घर के इन हिस्सों में भूलकर भी न रखें शमी का पौधा

अगर आपके घर में भी शमी का पौधा (Shami Plant) है तो भूलकर भी इसे बाथरूम के आस-पास न रखें। साथ ही ध्यान रहे कि शमी का पौधा किचन के बाहर भी न रखें। 

Shami Plant घर में लगाने से पहले इन बातों का रखें ध्यान

अगर आप भी Shami Plant लगा रहे हैं तो इसको रखने की सही दिशा का ध्यान रखना बेहद जरूरी होता है। बता दें कि शमी के पौधे को घर के मुख्य द्वार के ऐसे हिस्से में लगाएं। इस पौधे को आप उत्तर पूर्व या पूर्व दिशा की तरफ लगाएं।

यह भी पढ़ें... Shubh Muhurat 2023: जून में इस तारीख के बाद नहीं कर पाएंगे मांगलिक काम, जान लीजिए विवाह और गृह प्रवेश के शुभ मुहूर्त

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सिर्फ अलग-अलग सूचना और मान्यताओं पर आधारित है। REPUBLIC BHARAT इस आर्टिकल में दी गई किसी भी जानकारी की सत्‍यता और प्रमाणिकता का दावा नहीं करता है।

यह भी पढ़ें... Jyestha Purnima Vrat: कब रखा जाएगा ज्येष्ठ पूर्णिमा व्रत? इस मुहूर्त में पूजा करने से बरसेगी मां लक्ष्मी की कृपा, जानें महत्व

Published By : Sadhna Mishra

पब्लिश्ड 2 June 2023 at 13:59 IST