अपडेटेड 11 April 2025 at 13:28 IST
वाराणसी पहुंचते ही PM मोदी का बड़ा एक्शन, रेप केस में कमिश्नर और DM से मिले, दे दिए ऐसे निर्देश
वाराणसी में पीएम मोदी को जिले के टॉप 3 अधिकारियों के साथ अलग से चर्चा करते हुए देखा गया। इन अधिकारियों में पुलिस कमिश्नर, मंडल आयुक्त और कलेक्टर शामिल थे।
PM Narendra Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को वाराणसी पहुंचते ही हालिया रेप केस को लेकर एक्शन में दिखे। पीएम मोदी शुक्रवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में विकास परियोजनाओं की शुरुआत करने गए। हालांकि वाराणसी पहुंचने की जो तस्वीरें सामने आई हैं, उसमें प्रधानमंत्री मोदी कुछ अधिकारियों के साथ अलग से बातचीत कर रहे थे। बताया जा रहा है कि पीएम मोदी ने इन अधिकारियों से रेप केस को लेकर जानकारी ली है और अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश भी दिए गए हैं।
एक तस्वीर में पीएम नरेंद्र मोदी को जिले के टॉप 3 अधिकारियों के साथ अलग से चर्चा करते हुए देखा गया। इन अधिकारियों में पुलिस कमिश्नर, मंडल आयुक्त और कलेक्टर शामिल थे। वाराणसी में हाल ही में कथित तौर पर 15 से ज्यादा लड़कों ने 6 दिनों तक गैंगरेप किया था। इस घटना को लेकर पीएम मोदी गंभीर दिखे और वाराणसी की धरती पर उतरते ही अधिकारियों ने उन्होंने जानकारी हासिल की। उन्होंने उन्हें दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने और भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए उचित उपाय लागू करने के निर्देश दिए।
वाराणसी गैंगरेप का मामला
वाराणसी के हुकुलगंज इलाके की रहने वाली पीड़ित युवती का आरोप है कि उसके साथ 29 मार्च से 4 अप्रैल के बीच अलग-अलग जगहों पर गैंगरेप किया गया। पीड़िता के आरोप के मुताबिक, 29 मार्च को उसका एक साथी शहर के पिशाच मोचन इलाके में उसे अपने साथ हुक्काबार ले गया। वहां कुछ और युवक आए। उसे कोल्डड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर पिलाया गया और फिर सिगरा क्षेत्र के अलग-अलग होटल में ले जाकर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया गया।
पीड़िता के पिता ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया,'बेटी 29 मार्च को अचानक लापता हो गई। 4 अप्रैल की सुबह पुलिस ने मेरी बेटी को घर पहुंचाया। वो बेसुध थी, हालत बिल्कुल ठीक नहीं थी। मेरी बेटी के साथ 6 दिन में 23 लड़कों ने हैवानियत की, फिर सड़क किनारे फेंक दिया।' इस मामले में 23 में से 10 आरोपियों की गिरफ्तारी की जा चुकी है।
Published By : Dalchand Kumar
पब्लिश्ड 11 April 2025 at 13:09 IST