अपडेटेड 27 November 2025 at 20:33 IST
UN से जुड़ी संस्था CITES ने वनतारा को घोषित किया वाइल्ड लाइफ संरक्षण का बेहतरीन कंजर्वेशन मॉडल, मिली वैश्विक मान्यता
यूएन (UN) की संस्था CITES ने पशुओं के लिए वनतारा को दुनिया का सर्वश्रेष्ठ वन्यजीव संरक्षण केंद्र बताया है। इसके अलावा, वनतारा को नियमों का पालन करने वाला भी बताया गया है।
संयुक्त राष्ट्र से जुड़ी वन्यजीव संरक्षण संस्था (CITES) के स्टैंडिंग कमेटी की बैठक में भारत को बड़ी सफलता मिली है। बैठक में भारत में लुप्त हो रहे जानवरों के आयात पर रोक लगाने की अपनी पुरानी सिफारिश को CITES ने वापस ले लिया है। बैठक में कहा गया कि पशु आयात के संबंध में भारत के खिलाफ कोई भी कार्रवाई करने के लिए कोई सबूत या आधार मौजूद नहीं है।
यह परिमाण वनतारा के वन्यजीव देखभाल के वैध पारदर्शी और साइंस मॉडल की पुष्टि करता है तथा वैश्विक मानदंडों पर एकदम खरा उतरता है। वनतारा को विश्व में सर्वश्रेष्ठ वन्यजीव संरक्षण केंद्र बताया गया है। ऐसे में यह भारत के लिए किसी बड़ी उपलब्धि से कम नहीं है।
सर्वश्रेष्ठ वन्यजीव संरक्षण केंद्र
वनतारा को लेकर उज़्बेकिस्तान में आयोजित CITES बैठक में स्थायी समिति ने कहा कि वनतारा वैश्विक मानकों के अनुरूप काम करता है। यह बेहतरीन और सबसे नैतिक तरीके से वन्यजीव संरक्षण केंद्रों की तरह काम करता है। बैठक में यह भी कहा गया कि वनतारा ने लाख से अधिक पशु-पक्षी बचाए और लुप्तप्राय जानवरों को आश्रय देने का भी काम किया है।
वनतारा में दो दिवसीय मिशन
CITES ने सितंबर 2025 में वनतारा में दो दिवसीय मिशन चलाया था। इस दौरान उन्होंने वनतारा में हर एक पहलू की अच्छे से जांच की, जिसमें वनतारा एकदम खरा उतरा। जांच के बाद 30 सितंबर 2025 को अपनी रिपोर्ट में वनतारा को एक विश्व-स्तरीय संस्था के रूप में मान्यता दी। इस जांच में साफ कहा गया कि वनतारा पूरी तरह जानवरों को संरक्षण करने के लिए है और यहां किसी भी तरह का व्यावसायिक व्यापार नहीं होता है।
अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय मानकों पर सही
अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय दोनों ही समीक्षाओं में एक निष्कर्ष स्पष्ट है कि वनतारा ने अपने हर काम के चरण में कानूनी रूप से लेकर पारदर्शिता और बेहतरीन वैज्ञानिक मानकों पर काम किया है। वनतारा यह प्रदर्शित करता रहता है कि विश्व स्तरीय वन्यजीव बचाव और संरक्षण न केवल संभव है, बल्कि भारत में बड़े पैमाने पर किया भी जा रहा है।
Published By : Sujeet Kumar
पब्लिश्ड 27 November 2025 at 20:31 IST