अपडेटेड 2 July 2025 at 16:16 IST
Vande Bharat: वाराणसी के लोगों को मिली सौगात, मेरठ से अयोध्या होते हुए Varanasi पहुंचेगी वंदे भारत, जानिए स्टॉपेज और पूरा शेड्यूल
वाराणसी से मेरठ तक पहली बार सीधी वंदे भारत ट्रेन चलने जा रही है। 28 अगस्त से अयोध्या होते हुए 11 घंटे 55 मिनट में ये यात्रा पूरी हो सकेगी।
Varanasi to Meerut Vande Bharat: रेलवे ने मेरठ-लखनऊ वंदे भारत एक्सप्रेस का विस्तार अब वाराणसी तक कर दिया है। इससे वेस्ट यूपी वालों को बड़ा फायदा होने वाला है, यह ट्रेन 28 अगस्त 2025 से अयोध्या होते हुए वाराणसी कैंट तक चलाई जाएगी।
यह पहली बार है जब वाराणसी और मेरठ के बीच सीधी ट्रेन सेवा शुरू की जा रही है। अभी तक वाराणसी से मेरठ जाने के लिए यात्रियों को प्रयागराज या लखनऊ होते हुए सफर करना पड़ता था। कई यात्री गाजियाबाद या दिल्ली से बस पकड़ने को मजबूर थे। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि, ये ट्रेन मेरठ-लखनऊ-वाया-अयोध्या-वाराणसी वंदे भारत एक्सप्रेस करीब 782 किलोमीटर की दूरी महज 11 घंटे 55 मिनट में तय करेगी।
ट्रेन का रूट और टाइम टेबल
वंदे भारत (मेरठ से वाराणसी)
06:35 AM - मेरठ सिटी प्रस्थान
08:40 AM - मुरादाबाद
10:11 AM - बरेली
01:55 PM - लखनऊ
03:55 PM - अयोध्या धाम
06:25 PM - वाराणसी कैंट आगमन
वंदे भारत (वाराणसी से मेरठ)
09:10 AM - वाराणसी कैंट प्रस्थान
11:40 AM - अयोध्या धाम
01:30 PM - लखनऊ
05:15 PM - बरेली
06:50 PM - मुरादाबाद
09:05 PM - मेरठ सिटी आगमन
वाराणसी से चलेगी 7वीं वंदे भारत ट्रेन
वाराणसी कैंट से पहले से ही देवघर, पटना, रांची, आगरा और नई दिल्ली के लिए वंदे भारत ट्रेनों का संचालन हो रहा है। मेरठ तक विस्तार के साथ यह वाराणसी से चलने वाली 7वीं वंदे भारत ट्रेन होगी।
लंबे समय से थी मांग
टूरिज्म वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष राहुल मेहता ने बताया कि व्यापारियों और यात्रियों की ओर से लंबे वक्त से वाराणसी से मेरठ के लिए डायरेक्ट ट्रेन की मांग की जा रही थी। रेलवे बोर्ड को कई प्रस्ताव भी भेजे गए थे। रेल मंत्रालय के इस फैसले से व्यापार, टूरिज्म और धार्मिक यात्राओं को खासा फायदा होगा। रेल मंत्रालय के इस फैसले से व्यापार, टूरिज्म और धार्मिक यात्राओं को खासा फायदा होगा। इससे न सिर्फ यात्रियों का समय बचेगा, बल्कि पूर्वांचल और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के बीच सामाजिक और आर्थिक जुड़ाव भी और मजबूत होगा।
Published By : Nidhi Mudgill
पब्लिश्ड 2 July 2025 at 16:16 IST