अपडेटेड 15 June 2024 at 18:25 IST
रुद्रप्रयाग एक्सीडेंट पर अमित शाह ने जताया दुख, CM धामी ने घटना की जांच का दिया आदेश
उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग में दर्दनाक हादसे में अबतक 10 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है। इस घटना पर अमित शाह ने दुख जताया है।
उत्तराखंड के रुद्रपयाग में भीषण सड़क हादसा हो गया। इस दर्दनाक हादसे में अबतक 10 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई जबकि 7 लोगों के घायल होने की खबर भी सामने आई है। इस घटना पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने दुख जताया है।
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर लिखा, “रुद्रप्रयाग में एक टेम्पो ट्रैवलर, जो यात्रियों से भरी हुई थी वो नीचे नदी में चली गई। मैं मृतकों की शांति के लिए भगवान से प्रार्थना करता हूं और जो घायल हैं उनके स्वास्थ्य के लिए कामना करता हूं। उनको बेहतर से बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाई जाए राज्य सरकार से याचना करता हूं। इस समय पर्वतीय क्षेत्रों में दुर्घटनाएं बढ़ गई हैं। इस पर चिंता करने की आवश्यकता है।”
सीएम धामी ने दिए जांच के आदेश
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने घटना की जांच का आदेश देते हुए कहा, “जनपद रुद्रप्रयाग में टेम्पो ट्रैवलर के दुर्घटनाग्रस्त होने का अत्यंत पीड़ादायक समाचार प्राप्त हुआ। स्थानीय प्रशासन व SDRF की टीमें राहत एवं बचाव कार्यों में जुटी हुई है। घायलों को नज़दीकी चिकित्सा केंद्र पर उपचार हेतु भेज दिया गया है। जिलाधिकारी को घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं। ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगतों की आत्मा को श्रीचरणों में स्थान एवं शोक संतप्त परिजनों को यह असीम कष्ट सहन करने की शक्ति प्रदान करें। बाबा केदार से घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं।”
गंभीर रुप से घायलों के ऋषिकेश AIIMS किया गया एयरलिफ्ट
घटना में कुल 14 लोग घायल हो गए, जिनमें से करीब 7 लोगों की स्थिति गंभीर बताई जा रही है। 7 मरीजों को ऋषिकेश AIIMS एयरलिफ्ट किया गया है। जानकारी के अनुसार सीएम धामी शाम साढ़े पांच बजे के करीब घा.लों से मिलने के लिए ऋषिकेश एम्स पहुंचेंगे।
Published By : Kanak Kumari Jha
पब्लिश्ड 15 June 2024 at 16:01 IST