अपडेटेड 16 June 2024 at 19:08 IST

पौड़ी एक्सीडेंट में गंभीर रुप से घायलों को AIIMS किया गया एयरलिफ्ट, CM धामी ने की प्रार्थना

Pauri Accident: उत्तराखंड में 24 घंटे में दो खतरनाक एक्सीडेंट हो गए। पौड़ी एक्सीडेंट में गंभीर रुप से घायल लोगों को इलाज के लिए AIIMS ऋषिकेश एयरलिफ्ट किया गया।

Follow :  
×

Share


पौड़ी में भीषण सड़क हादसा। | Image: Republic

Pauri Accident: उत्तराखंड में 24 घंटे में दो खतरनाक एक्सीडेंट हो गए। रुद्रप्रयाग में भीषण हादसे के कुछ ही घंटों के बाद पौड़ी में एक्सीडेंट हो गया, जिसमें 4 लोगों की मौत हो गई है। हादसे में गंभीर रुप से घायल लोगों के इलाज के लिए AIIMS ऋषिकेश एयरलिफ्ट किया गया। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हादसे पर दुख जताया और बाबा केदार से प्रार्थना की।

16 जून, रविवार को पौड़ी गढ़वाल के खिर्सू चौबट्टा के पास दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, जहां एक शिफ्ट कार अनियंत्रित होकर 200 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में 3 लोग घायल बताए जा रहे हैं। जानकारी के अनुसार कार में कुल 7 लोग सवार थे।

सीएम धामी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लिखा, "पौड़ी में हुए सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल यात्रियों को एयरलिफ्ट कर एम्स, ऋषिकेश लाया जा रहा है।  संबंधित अधिकारियों को घायलों के बेहतर उपचार के लिए निर्देश दिए हैं। हमारी सरकार पीड़ितों की हर संभव सहायता करने हेतु प्रतिबद्ध है। बाबा केदार से घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं।"

खिर्सू चौबट्टा के पास हुए सड़क दुर्घटना में SDRF ने रेस्क्यू ऑपरेशन चला कर गाड़ी के अंदर फंसे लोगों को निकाला। SI देवीदत्त बर्थवाल के नेतृत्व में SDRF की टीम तत्काल घटनास्थल पर पहुंची और गाड़ी के अंदर फंसे लोगों का रेस्क्यू किया। SDRF, जिला पुलिस व स्थानीय लोगों ने मिलकर 3 घायलों को निकालकर अस्पताल भेजा, जबकि घटना में मृत 4 लोगों के शवों को भी खाई से बाहर निकाल लिया गया।

SDRF ने चलाया रेस्क्यू

एसडीआरएफ ने बताया कि ‘एक अन्य घटना में सतपुली क्षेत्र में दुधारखाल के पास एक कार 150 मीटर गहरी खाई में जा गिरी जिससे उसमें सवार एक व्यक्ति की मौत हो गयी तथा पांच अन्य घायल हो गए। कार में छह व्यक्ति सवार थे ।प्राप्त जानकारी के अनुसार ये स्थानीय नागरिक थे और विवाह समारोह में शामिल होने सतपुली की ओर जा रहे थे। मौके पर पहुंचे राहत एवं बचाव दल के कर्मियों ने घायलों को अस्पताल भेज दिया है।’

इसे भी पढ़ें: 'मशीन को अनलॉक करने के लिए OTP...',EVM पर मचे घमासान के बीच रिटर्निंग ऑफिसर ने बताई सच्चाई

Published By : Kanak Kumari Jha

पब्लिश्ड 16 June 2024 at 19:08 IST