अपडेटेड 31 March 2025 at 22:33 IST
उत्तराखंड सरकार का बड़ा फैसला, 4 जिलों की 17 जगहों के बदले नाम, हरिद्वार के औरंगजेबपुर का नाम बदलकर शिवाजी नगर किया
उत्तराखंड की धामी सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए 4 जिलों के 17 स्थानों के नाम बदलने का फैसला किया है।
उत्तराखंड की धामी सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए 4 जिलों के 17 स्थानों के नाम बदलने का फैसला किया है। इसकी जानकारी खुद पुष्कर सिंह धामी ने सोशल मीडिया के जरिए दी। उत्तराखंड में कई जगहों के नाम बदले जाएंगे, उर्दू नामों को बदलकर हिन्दू नाम होंगे।
जिन चार जिलों को लेकर ये फैसला उनमें हरिद्वार, देहादून, नैनीताल और उधमसिंहनगर शामिल हैं। उत्तराखंड सरकार का कहना है कि जनभावनाओं के अनुरूप नाम परिवर्तित किए जाते हैं।
औरंगजेबपुर का नाम बदलकर शिवाजी नगर
हरिद्वार जिले में इन जगहों के नाम बदले जाएंगे उनमें औरंगजेबपुर का नाम बदलकर शिवाजी नगर होगा। गाजीवली का नाम परिवर्तन कर आर्यनगर होगा। चांदपुर का नाम बदलकर ज्योतिबा फुले नगर होगा। मोहम्मदपुर जट का नाम बदलकर मोहनपुर जट होगा। खानपुर कुर्सली का नाम बदलकर अंबेडकर नगर होगा। इदरीशपुर का नाम बदलकर नंदपुर होगा। खानपुर का नाम बदलकर श्री कृष्णपुर होगा। अकबरपुर फाजलपुर का नाम बदलकर विजयनगर होगा। आसफनगर का नाम बदलकर देवनारायण नगर होगा। सलेमपुर राजपूताना का नाम बदलकर शूरसेन नगर होगा।
मियांवाला का नाम बदलकर रामजीवाला
देहरादून जिले में इन जगहों के नाम बदले जाएंगे उनमें मियांवाला का नाम बदलकर रामजीवाला होगा। पीरवाला का नाम केसरीनगर होगा। चांदपुर खुर्द का नाम पृथ्वीराज नगर होगा। अब्दुल्लापुर का नाम दक्षनगर होगा।
नवाबी रोड का नाम बदलकर अटल मार्ग
नैनीताल जिले में इन जगहों के नाम बदले जाएंगे उनमें नवाबी रोड का नाम बदलकर अटल मार्ग होगा और पनचक्की से आईटीआई मार्ग का नाम गुरु गोवलकर मार्ग होगा। वहीं उधमसिंहनगर जिले में नगर पंचायत सुल्तानपुर पट्टी का नाम बदलकर कौशल्यापुरी होगा।
Published By : Deepak Gupta
पब्लिश्ड 31 March 2025 at 22:29 IST