अपडेटेड 9 January 2024 at 15:32 IST

देहरादून में क्लोरीन गैस के रिसाव से हड़कंप, NDRF ने संभाला मोर्चा,आस-पास के घरों को कराया खाली

राजधानी Dehradun के निकट झाझरा में एक खुले मैदान में रखे क्लोरीन के सिलेंडरों से गैस का रिसाव की घटना सामने आई। यह गैस रिसाव खाली पड़े हुए प्लॉट के अदंर से हुआ।

Follow :  
×

Share


देहरादून में क्लोरीन गैस का रिसाव | Image: ANI

Uttarakhand Gas leakage News: उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में क्लोरीन गैस रिसाव से हड़कंप मच गया है। मंगलवार तड़के देहरादून के निकट झाझरा में एक खुले मैदान में रखे क्लोरीन के सिलेंडरों से गैस का रिसाव की घटना सामने आई। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर NDRF-SDRF की टीमों को बुलाया गया।

खबर में आगे पढ़ें:

देहरादून में कहां हुआ क्लोरीन गैस का रिसाव
क्लोरीन गैस का रिसाव से लोगों को क्या हो रही समस्या
लोगों के बचाने के लिए NDRF-SDRF का रेस्क्यू

झाजरा इलाके में क्लोरीन गैस रिसाव

घटना के संबंध में पुलिस ने बताया कि देहरादून के प्रेम नगर थाना क्षेत्र के झाजरा इलाके में क्लोरीन गैस रिसाव की घटना हुई। ये रिसाव यहां खाली पड़े हुए प्लॉट के अंदर से हुआ। घटना के बाद मौके पर पहुंची NDRF-SDRF ने पुरे इलाके को खाली कराया।  गैस रिसाव के बाद लोगों ने आंखों में जलन की समस्या की शिकायत की।

लोगों को आंखों में जलन की समस्या

देहरादून ADM रामजी शरण ने बताया, "यहां क्लोरिन गैस के रिसाव के कारण लोगों को आंखों में जलन की समस्या हो रही है। NDRF, SDRF और प्रशासन के लोग मौके पर मौजूद हैं। इसे निष्क्रिय करने की कोशिश की जा रही है जिससे लोगों को कोई दिक्कत नहीं हो। मौके पर जाकर पता चला कि क्लोरीन के छह बड़े सिलेंडरों में से दो में से गैस लीक हो रही है।

NDRF-SDRF का रेस्क्यू

घटना की सूचना मिलते ही SDRF के कमान्डेंट और केमिकल, बायोलॉजिकल, रेडियोलॉजिकल एंड न्यूक्लियर ( CBRN) के विशेषज्ञ आवश्यक उपकरणों के साथ मौके पर पहुंचे । क्लोरीन गैस के रिसाव के संपर्क में आने से चक्कर आना, चेहरे और आंखों में जलन, सांस लेने में परेशानी और उल्टी,सिरदर्द की परेशानी होती है ।

आस-पास के घरों को कराया खाली

घटनास्थल से कुछ ही दूर आवासीय परिसर होने के कारण पुलिस और SDRF ने आसपास के क्षेत्र में स्थित घरों से लोगों को निकाल कर उन्हें सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया । संयुक्त अभियान चलाकर गैस रिसाव को रोकने व सिलेंडरों को घटनास्थल से हटाने का प्रयास किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें: क्रिकेटर मोहम्मद शमी को मिला अर्जुन अवार्ड

Published By : Rupam Kumari

पब्लिश्ड 9 January 2024 at 15:05 IST