अपडेटेड 5 August 2025 at 19:27 IST
Uttarakhand Cloudburst: चारों तरफ चीख पुकार, कीचड़ में जिंदगी के लिए लड़खड़ाते कदम... अचानक बादल फटने के बाद कैसा था मंजर? खौफनाक VIDEO
बादल फटने से पहाड़ों से गिरे मलबे में पूरा धराली बाजार दब गया है। वीडियो में तबाही का मंजर करीब से नजर आ रहा है।
Uttarakhand Cloudburst: मलबे में रेंगते इंसान, जमींदोज घर और मलबे में डूबती गाड़ियां... उत्तराखंड के धराली गांव में आई प्राकृतिक आपदा ने सब कुछ तहस-नहस कर दिया। आज उत्तरकाशी के धराली क्षेत्र में खीर गंगा में बादल फटने से भारी तबाही मच गई। इस दौरान का सबसे डरावना वीडियो सामने आया है जिसमें तबाही का भयावह दृश्य कैद है।
बादल फटने से पहाड़ों से गिरे मलबे में पूरा धराली बाजार दब गया है। वीडियो में तबाही का मंजर करीब से नजर आ रहा है जिसमें दूर-दूर तक सिर्फ मलबा ही मलबा दिखाई पड़ रहा है। यहां कुछ जिंदगी बचाने को भागते तो कुछ दलदल में रेंगते नजर आ रहे हैं। हर कोशिश जिंदगी की ओर बढ़ते कदम की तरह है। चारों ओर सिर्फ चीख-पुकार सुनाई दे रही है। इस मंजर को जिस किसी ने भी देखा उसकी रूह कांप गई है।
धराली का बजार, मकान और होटल बहे
घटना के कुछ और वीडियो सामने आए हैं जिसमें खीर गंगा नदी में पहाड़ों से बहकर आए मलबे में धराली का बाजार, मकान और होटल बहते दिखे। वीडियो बनाने वाले लोग भी बचने के लिए आवाज दे रहे थे।
अब तक 4 लोगों की मौत, कई लापता
जानकारी के मुताबिक, उत्तरकाशी के धराली गांव में आज, 5 अगस्त की दोपहर करीब 1 बजकर 45 मिनट पर बादल फटने से तबाही मच गई। इसमें अबतक 4 लोगों के मौत की खबर है, जबकि 50 से अधिक लोग लापता बताए जा रहे हैं। फिलहाल एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और आईटीबीपी की टीमें रेस्क्यू में जुटी हुई हैं।
PM मोदी ने जताया दुख
पीएम मोदी ने उत्तरकाशी के धराली में हुई त्रासदी से प्रभावित लोगों के प्रति संवेदना व्यक्त की। उन्होंने ट्वीट कर लिखा, ‘उत्तरकाशी के धराली में हुई इस त्रासदी से प्रभावित लोगों के प्रति मैं अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं। इसके साथ ही सभी पीड़ितों की कुशलता की कामना करता हूं। मुख्यमंत्री पुष्कर धामी जी से बात कर मैंने हालात की जानकारी ली है। राज्य सरकार की निगरानी में राहत और बचाव की टीमें हरसंभव प्रयास में जुटी हैं। लोगों तक मदद पहुंचाने में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ी जा रही है।’
राहत और बचाव कार्यों में जुटी टीमें
वहीं सीएम पुष्कर सिंह धामी ने X पर लिखा, ‘धराली (उत्तरकाशी) के प्रभावित क्षेत्रों में जिला प्रशासन, भारतीय सेना, NDRF एवं SDRF की टीमें राहत और बचाव कार्यों में जुटी हुई हैं। प्राथमिकता के आधार पर लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है और स्थिति पर लगातार निगरानी रखी जा रही है। प्रशासन पूरी तरह सतर्क है और प्रभावित नागरिकों को हर संभव सहायता प्रदान की जा रही है।’
कहां है धराली गांव, जहां फटा बादल
धराली, उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में स्थित एक छोटा सा गांव है जो कि भागीरथी नदी के किनारे हर्षिल घाटी के पास बसा हुआ है। यह गंगोत्री धाम से करीब 10 किलोमीटर दूर है।
Published By : Priyanka Yadav
पब्लिश्ड 5 August 2025 at 19:26 IST