अपडेटेड 5 August 2025 at 16:06 IST

Uttarakhand Cloudburst: उत्तरकाशी के धराली में बादल फटने से भीषण तबाही, 4 लोगों की मौत, कई लापता; अमित शाह ने CM धामी से की बात

उत्तरकाशी के धराली गांव में बादल फटने से कई घर पूरी तरह से तबाह हो गए। वहीं इस हादसे में अब तक 4 लोगों की मौत की खबर मिल रही है।

Follow :  
×

Share


Uttarakhand: उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले के धराली गांव में आज मंगलवार यानी 5 अगस्त को बादल फटने से भारी तबाही मच गई। इसकी वजह से एक नाला उफान पर आ गया। इसका सीधा असर पहाड़ी के निचले इलाकों में देखने को मिला।

बाढ़ और मलबे की चपेट में आने से कई घर पूरी तरह से तबाह हो गए। उत्तरकाशी के डीएम प्रशांत आर्या के मुताबिक, अब तक 4 लोगों की मौत की खबर आई है। वहीं कई लोग लापता बताए जा रहे हैं। घटना की कई भयावह तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आए हैं। फिलहाल रेस्क्यू टीम एनडीआरएफ, एसडीआरएफ के साथ आर्मी भी मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव का काम करने में जुट गई है।

धराली बाजार और दुकानें तबाह

पानी का सैलाब देख लोगों में चीख-पुकार मच गई है। जानकारी के मुताबिक, कई होटलों में पानी और मलबा घुस गया। धराली बाजार और दुकानों को पूरी तरह से तबाह होने की सूचना है। सीएम धामी हालातों पर नजर बनाए हुए हैं। 

सभी को बचाना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तरकाशी में बादल फटने को लेकर कहा, 'बादल फटने की सूचना आई है और बहुत तेज गति से मलबा आया है पानी के साथ। हमारा प्रयास है कि जल्द से जल्द राहत और बचाव का कार्य किया जाए। हमारी सेना के लोग जिसमें NDRF, SDRF और आपदा प्रबंधन विभाग कोशिश कर रहा है। हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है कि सभी को बचाया जाए।'

लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा- CM

उन्होंने आगे कहा, ‘धराली (उत्तरकाशी) के प्रभावित क्षेत्रों में जिला प्रशासन, भारतीय सेना, NDRF एवं SDRF की टीमें राहत और बचाव कार्यों में जुटी हुई हैं। प्राथमिकता के आधार पर लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है और स्थिति पर लगातार निगरानी रखी जा रही है। प्रशासन पूरी तरह सतर्क है और प्रभावित नागरिकों को हर संभव सहायता प्रदान की जा रही है।’

धराली में नुकसान होने की सूचना- उत्तरकाशी पुलिस 

वहीं उत्तरकाशी पुलिस ने कहा, 'उत्तरकाशी, हर्षिल क्षेत्र में खीर गाड़ का जलस्तर बढ़ने से धराली में नुकसान होने की सूचना पर पुलिस, SDRF, आर्मी आदि आपदा दल मौके पर राहत एवं बचाव कार्य में जुटे हैं।'

अमित शाह ने CM धामी से की बात

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सीएम पुष्कर सिंह धामी से धराली (उत्तरकाशी) क्षेत्र में बादल फटने से हुए भारी नुकसान पर बात की है। साथ ही ITBP और NDRF दोनों टीमों को घटनास्थल पर पहुंचने के निर्देश दिए गए हैं।

लोगों को अलर्ट रहने की सलाह

बता दें कि प्रशासन ने लोगों को अलर्ट रहने की सलाह दी है। साथ ही नदी से दूरी बनाए रखने की अपील करते हुए सुरक्षित स्थानों की ओर जाने का निर्देश दिया गया है। 

यह भी पढ़ें: BIG BREAKING: उत्तरकाशी के धराली गांव में बादल फटने से भारी तबाही, कई लोगों के बहने की आशंका, मलबे की चपेट में कई घर और होटल, VIDEO



 

Published By : Priyanka Yadav

पब्लिश्ड 5 August 2025 at 15:44 IST