अपडेटेड 29 April 2025 at 13:48 IST
'अखिलेश यादव को कानपुर जाना चाहिए था, नहीं तो परशुराम के...' योगी के मंत्री का सपा सुप्रीमो पर बड़ा हमला
पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए कानपुर के शुभम द्विवेदी के घर नहीं जाने पर ओम प्रकाश राजभर का अखिलेश यादव पर जोरदार हमला।
22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मारे गए उत्तर प्रदेश के कानपुर में रहने वाले शुभम द्विवेदी के घर जाने से समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने यह कहते हुए इनकार कर दिया था कि वो मेरे रिश्तेदार नहीं हैं। अखिलेश यादव के इस बयान पर अब योगी सरकार के मंत्री और सुहैलदेव भारतीय समाज पार्टी के मुखिया ओम प्रकाश राजभर ने हमला बोला है। रिपब्लिक भारत से बातचीत करते हुए ओपी राजभर ने कहा कि अखिलेश यादव को कानपुर जरूर जाना चाहिए था।
ये कोई पहला मौका नहीं है जब अखिलेश यादव शुभम द्विवेदी के घर नहीं जाने के लिए निशाने पर आए हों। इसके पहले भी बीजेपी ने अखिलेश के शुभम के घर नहीं जाने को लेकर सवाल खड़े किए थे। पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मारे गए 26 लोगों में एक नाम उत्तर प्रदेश के कानपुर के निवासी शुभम का भी था। इस दुखद घटना के बाद शुभम की मौत को लेकर पूरे कानपुर में गम और नाराजगी का माहौल है। मृतक शुभम के परिवार से मिलने और उन्हें सांत्वना देने के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खुद कानपुर पहुंचे थे लेकिन अखिलेश यादव से जब ये पूछा गया कि क्या वो शुभम के परिवार से मिलने जाएंगे तो उन्होंने ये कह कर इनकार कर दिया था कि वो मेरे रिश्तेदार नहीं हैं। बीजेपी ने अखिलेश के इस बयान को असंवेदनशील बताते हुए आलोचना की और इसे शहीद परिवार के प्रति अपमानजनक करार दिया है।
ओपी राजभर का अखिलेश यादव पर हमला
योगी सरकार में अल्पसंख्यक विभाग के कैबिनेट कल्याण मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने रिपब्लिक भारत से बातचीत करते हुए कहा, 'अखिलेश यादव को कानपुर जाना चाहिए नहीं तो भगवान परशुराम के पोस्टर लगवाने का कोई मतलब नहीं निकलेगा। एक तरफ अखिलेश यादव PDA का नारा देते हैं तो दूसरी तरफ कानपुर पीड़ित के घर जाने से मना करते हैं।' वहीं यूपी के अवैध मदरसों को लेकर भी ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि जिन मदरसों में अवैध फंडिंग होती है नोट छापे जाते हैं अवैध गतिविधि होती है उन पर कार्रवाई होगी और यह बहुत पहले से शुरू है। इसके बाद अवैध पाकिस्तानी नागरिकों को लेकर ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि जिनके बारे में जानकारी मिल चुकी है उन्हें बाहर निकाला जा रहा है और बाद में भी कोई गलत व्यक्ति मिलता है तो उस पर भी एक्शन लिया जाएगा।
अखिलेश की मुख्तार और अतीक की मौत पर संवेदवना और शुभम द्विवेदी की मौत…
भारतीय जनता पार्टी ने राजधानी लखनऊ के बाहर अखिलेश यादव के पहलगाम हमले में मारे गए शुभम द्विवेदी के घर नहीं जाने पर सवाल खड़े किए थे। बीजेपी युवा मोर्चा के महामंत्री अमित त्रिपाठी की ओर लगाए इस पोस्टर में अखिलेश यादव से पूछा गया कि देश के खूंखार गैंग्स्टर और माफिया मुख्तार अंसारी की मौत पर आप संवेदना जताने के लिए उसके परिजनों से मिलने जा सकते हैं लेकिन आतंकी हमले में मारे गए शुभम की मौत के बाद उसके परिजनों से मिलने के लिए आप कहते हैं कि वो मेरे रिश्तेदार नहीं हैं। इस पोस्टर में बीजेपी ने रिपब्लिक भारत की उस स्टोरी का स्क्रीनशॉट भी शेयर किया था जिसमें अखिलेश यादव ने शुभम द्विवेदी के घर जाने से इनकार किया था।
Published By : Ravindra Singh
पब्लिश्ड 29 April 2025 at 13:48 IST