अपडेटेड 8 July 2025 at 18:01 IST
हापुड़ में सड़क हादसा: यूपी की शिक्षा मंत्री गुलाब देवी की कार टोल प्लाजा के पास टकराई
यूपी की शिक्षा मंत्री गुलाब देवी सड़क दुर्घटना में घायल हो गई है। दिल्ली आने के दौरान हापुड़ राष्ट्रीय राजमार्ग के टोल प्लाजा पर सड़क हादसा हुआ है।
उत्तर प्रदेश के हापुड़ में भीषण सड़क हादसा हुआ है। इस हादसे में योगी सरकार में मंत्री गुलाब देवी घायल हो गई है। उनके काफिले की कई गाड़ियां भी क्षतिग्रस्त हो गई है। मंत्री को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। टोल प्लाजा पर एक गाड़ी के अचानक ब्रेक लगाने की वजह से यह हादसा हुआ।
मंगलवार दोपहर को राष्ट्रीय राजमार्ग-9 पर हापुड़ के छिजारसी टोल प्लाजा के पास यूपी की शिक्षा मंत्री गुलाब देवी की कार हादसे का शिकार हो गई। उनकी कार सामने से जा रही गाड़ी से टकरा गई। गाड़ी के अचानक ब्रेक लगाने की वजह से यह हादसा हुआ। हादसे में मंत्री बाल-बाल बच गई, मगर उनके सिर और शरीर पर गहरे चोट हैं।
शिक्षा मंत्री गुलाब देवी सड़क हादसे में घायल
यूपी की शिक्षा मंत्री गुलाब देवी कार दुर्घटना में घायल हो गई है। भाजपा नेता नरेश तोमर ने कहा, "हमारी मंत्री गुलाबों देवी जी दिल्ली जा रही थी लेकिन टोल पर एक गाड़ी ने अचानक से ब्रेक लगाया जिसके कारण तीन गाड़ियां आपस में टकरा गई। इसी घटना में मंत्री को हल्की चोटे आईं। अस्पताल में हम उन्हें लेकर आए हैं अब वह बिल्कुल ठीक हैं।"
इस वजह से हुआ हादसा
यूपी सरकार की मंत्री गुलाब देवी की गाड़ी के हादसे का वीडियो सामने आया है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि सड़क पर मंत्री के काफिले की गाड़ी तेज रफ्तार से आ रही है। तभी एक गाड़ी के ड्राइवर ने अचानक ब्रेक लगा दी। फिर एक के बाद मंत्री की काफिले की तीन गाड़ियां आपस में टकरा गई। घटना की सूचना मिलते ही तमाम अधिकारी मौके पर पहुंचे और मंत्री को तुरंत रामा अस्पताल में एडमिट किया गया है। जानकारी के मुताबिक, मंत्री के सिर और हाथ पैरों में चोट लगी है। राहत की बात है कि मंत्री गुलाब देवी अब पूरी तरह ठीक है।
Published By : Rupam Kumari
पब्लिश्ड 8 July 2025 at 17:27 IST