अपडेटेड 29 February 2024 at 23:41 IST
किसानों को योगी सरकार की बड़ी सौगात, गेहूं का बढ़ाया MSP, जानें कब शुरू होगी खरीद
UP News: गेहूं की खरीद 1 मार्च से शुरू होकर 15 जून तक चलेंगी।
Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने किसानों को बड़ा तोहफा दिया है। यूपी में गेहूं पर MSP बढ़ाया है। यूपी में गेहूं पर 150 रुपये MSP बढ़ाया गया है। गेहूं की खरीद के लिए 2275 रुपये प्रति क्विंटल गेहूं का समर्थन मूल्य निर्धारित किया है।
उत्तर प्रदेश में कल (1 मार्च) से होगी सरकार गेहूं की खरीद शुरू करेगी। खरीद 1 मार्च से शुरू होकर 15 जून तक चलेंगी। साथ ही इस साल बटाईदार किसान भी रजिस्ट्रेशन कराकर इसकी बिक्री कर सकेंगे।
सीएम योगी ने ट्वीट कर दी जानकारी
सीएम योगी ने एक्स (ट्विटर) पर एक पोस्ट के जरिए इसकी जानकारी दी। उन्होंने लिखा, "प्रिय अन्नदाता किसान बंधुओ! उत्तर प्रदेश सरकार ने वर्ष 2024-25 में गेहूं का न्यूनतम समर्थन मूल्य 2,275 रुपये प्रति कुंतल निर्धारित किया है। गेहूं का मूल्य भुगतान PFMS के माध्यम से 48 घंटे के अंदर सीधे आप लोगों के आधार लिंक खाते में करने की व्यवस्था की गई है। मुझे प्रसन्नता है कि बटाईदार किसान भी इस वर्ष पंजीकरण कराकर अपने गेहूं की बिक्री कर सकेंगे।"
उन्होंने आगे लिखा, "1 मार्च यानी कल से 15 जून, 2024 तक गेहूं खरीद के दौरान आप लोगों को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो, यह हमारी प्राथमिक वरीयता है। आप सभी की समृद्धि और खुशहाली डबल इंजन सरकार की शीर्ष प्राथमिकता है।"
बता दें कि पिछले साल सरकार ने 2023-24 के लिए गेहूं के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) लागू किया गया था। इस दौरान सरकार ने बताया था कि चालू गेहूं खरीद सीजन के दौरान सरकार 2,125 रुपये प्रति क्विंटल के भाव पर गेहूं उठाएगी। तब 60 लाख टन गेहूं की खरीद का लक्ष्य रखा गया था।
मोदी सरकार ने बढ़ाया था गेहूं पर MSP
वहीं, इससे पहले अक्टूबर 2023 में मोदी सरकार ने साल 2024-25 के खरीद सत्र के लिए गेहूं के MSP को 150 रुपये से बढ़ाकर 2,275 रुपये प्रति क्विंटल बढ़ाने का फैसला किया था। नरेंद्र मोदी सरकार की तरफ से यह सत्ता में आने के बाद सबसे अधिक वृद्धि बताई गई।
Published By : Ruchi Mehra
पब्लिश्ड 29 February 2024 at 22:12 IST