अपडेटेड 23 February 2024 at 21:53 IST
UP में आएगी भू-माफियाओं की शामत, योगी सरकार ने बनाई एंटी लैंड माफिया सेल; जानिए कैसे करेगी काम?
Anti Bhu-Mafia Cell: सेल में पुलिसकर्मियों की एक स्पेशल टीम काम करेगी, जो जमीन पर कब्जा करने वालों को चिन्हित करेगी।
गौरव त्रिवेदी
Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार सत्ता में आने के बाद से ही अपराधियों खासतौर पर भू-माफियाओं पर नकेल कस रही है। इस बीच सरकार ने भू-माफियाओं पर लगाम लगाने के लिए एक और बड़ा कदम उठा दिया है। योगी सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए एंटी लैंड माफिया सेल का गठन किया है।
इस फैसले के बाद भू-माफियाओं की मुश्किलें बढ़ना तय है। सेल का काम उन अपराधियों या भू-माफियों पर नकेल कसना है जो गैर कानूनी तरीके से जमीनों पर कब्जा करते हैं।
कैसे काम करेगा एंटी लैंड माफिया सेल?
इस सेल में पुलिसकर्मियों की एक स्पेशल टीम काम करेगी, जो जमीन पर कब्जा करने वालों को चिन्हित करेगी। चिन्हित लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी, जिसमें जांच और अन्य चीजें शामिल होंगी।
जमीन से जुड़े मामलों को लेकर चिन्हित कर नए सिरे से क्रिमिनल हिस्ट्री की भी जांच होगी। इसके बाद डीसीआरबी और सीसीटीएनएस की सहायता लेकर जमीन कब्जा करने और लोगों से पैसे हड़पने वालों का डेटा इकट्ठा किया जाएगा।
वहीं, जिन मामलों में आरोपियों के खिलाफ एक से ज्यादा आरोप पत्र दाखिल होंगे, उनको भी चिन्हित किया जाएगा। तहसीलदार और सहायक पुलिस कमीश्नर के दफ्तर से संपर्क कर भू-माफियों के प्रकरणों की समीक्षा की जाएगी और भू-माफिया पोर्टल पर इसको अपडेट किया जाएगा। साथ ही धारा 447/448 के मुकदमों की सूची भी थानों में भेजी जाएगी। थाना प्रभारियों से बात कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई होगी।
भू-माफियाओं पर कसेगी नकेल
गौरतलब है कि हाल ही में लखनऊ और देवरिया जमीन विवाद से जुड़ा मामला सामने आया था। देवरिया में जमीन विवाद के चलते नरसंहार हुआ, जिसमें 6 लोगों की मौत हो गई। वहीं लखनऊ में भी जमीन विवाद के चलते ट्रिपल मर्डर हुआ। वैसे तो जिला स्तर पर कई भू-माफियाओं की पहले ही पहचान कर उन्हें जेल भेजा जा चुका है। फिर भी कई ऐसी घटनाएं सामने रहती हैं, जिसमें भू-माफिया गैंग बनाकर जमीनों को हथियाने की कोशिश में लगे रहते हैं। इन पर नकेल कसने के लिए ही योगी सरकार ने बड़ा फैसला लिया है।
यह भी पढ़ें: UP में दिलचस्प होगा विधान परिषद का चुनाव, जानिए किसकी कितनी सीटें और क्या है गुना-गणित?
Published By : Ravindra Singh
पब्लिश्ड 23 February 2024 at 21:23 IST