अपडेटेड 29 August 2024 at 14:53 IST
BF के साथ मिलकर महिला ने रची खुद पर एसिड अटैक की झूठी कहानी, पहुंची पुलिस के पास और फिर...ये था मकसद
पुलिस की जांच में खुलासा हुआ कि पीड़िता की बताई गई कहानी झूठी थीं और उसने खुद ही इस एसिड अटैक की साजिश रची।
Ghaziabad News: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद से एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसके बारे में जान आप हैरत में पड़ जाएंगे। यहां एक महिला ने खुद ही अपने ऊपर एसिड अटैक करवाया। फिर वह पीड़िता बनकर पुलिस के पास गईं और जांच में वहीं इस पूरी साजिश की मास्टरमाइंड निकलीं।
महिला ने अपने पति और प्रेमी की पत्नी को फंसाने के लिए यह पूरी साजिश रचीं। वह पति को छोड़ दूसरी शादी करना चाहती थीं। हालांकि पुलिस की जांच में महिला की पूरी पोल पट्टी खुल गई।
खुद पर एसिड अटैक की रची थीं साजिश
मामला गाजियाबाद के राजनगर एक्सटेंशन में 21 अगस्त को हुए एक महिला पर एसिड अटैक का है। उसने मामले में अपने पति और ससुराल वालों पर एसिड अटैक का आरोप लगाकर शिकायत दर्ज कराई। बुधवार (28 अगस्त) को पुलिस ने इस मामले में बड़ा खुलासा किया, जिसके बाद कहानी भी एकदम से पलट गई। पुलिस की जांच में खुलास हुआ कि पीड़िता की बताई गई कहानी झूठी थीं और उसने खुद ही इस एसिड अटैक की साजिश रची।
नंदग्राम पुलिस के अधिकारियों के मुताबिक, महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर इस एसिड अटैक की प्लानिंग की थीं। उसने अपने जानकार कैब ड्राइवर से खुद पर एसिड डलवाया। पुलिस ने मामले में महिला, उसके प्रेमी और कैब ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है और साथ ही एसिड की बोतल बरामद कर ली।
मामले को लेकर डीसीपी सिटी राजेश कुमार ने बताया कि राजनगर एक्सटेंशन की सोसाइटी में रहने वाली प्रियंका शर्मा एक कंपनी में हाई प्रोफाइल जॉब करती है। साल 2018 में उसने अर्पित कौशिक से लव मैरिज की थी। हालांकि दोनों की शादी में कुछ समय के बाद ही अनबन होने लगी और वह पति से अलग रहने लगी।
पुलिस में कराई थी शिकायत
डीसीपी सिटी के मुताबिक प्रियंका ने 21 अगस्त को अपने ऊपर एसिड अटैक की शिकायत करते हुए नंदग्राम थाने में केस दर्ज कराया था। उसने अपने पति अर्पित कौशिक, प्रेमी पुलकित त्यागी की पत्नी और जीजा को आरोपी बनाया। प्रियंका का कहना था कि जैसे ही वह अपनी सोसाइटी से रैपिडो बाइक से निकली और कुछ दूर पहुंची, तो इस दौरान पीछे से व्यक्ति ने उस पर एसिड फेंक दिया, जिसमें वह झुलस गई। इसके बाद पुलकित ने उसे अस्पताल में एडमिट कराया।
फिर ऐसी खुली महिला की पोल
प्रियंका की शिकायत पर पुलिस ने जांच शुरू की। सोसाइटी में लगे सीसीटीवी खंगाले गए। इसके बाद रैपिडो चालक ने भी पूछताछ हुई और प्रियंका की कॉल डिटेल भी खंगाली गई। पुलिस की जांच में मामले के पीछे का सच सामने आया कि किस तरह प्रियंका ने अपने पति ओर प्रेमी की पत्नी को रास्ते से हटाने के लिए एसिड अटैक की फर्जी कहानी रची थीं।
प्रियंका और उसके बॉयफ्रेंड पुलकित की योजना थी कि दोनों जेल चले जाने, जिसके बाद वह शादी कर लेंगे। साजिश के तहत उन्होंने मालीवाड़ा चौक से एसिड खरीदा और फिर एसिड अटैक का ड्रामा किया। पुलिस ने फिलहाल मामले में प्रियंका, पुलकित और कैब ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है।
Published By : Ruchi Mehra
पब्लिश्ड 29 August 2024 at 14:51 IST