अपडेटेड 10 January 2024 at 06:26 IST
बदल जाएगा गाजियाबाद का नाम? शहर की मेयर ने दी बड़ी जानकारी
Ghaziabad की स्थापना गाजी-उद-दीन ने 1740 में की थी। उस वक्त इसे गाजीउद्दीननगर के नाम से जाना जाता था। हालांकि, बाद में इसे छोटा करके गाजियाबाद कर दिया गया।
Ghaziabad News: तो क्या यूपा के गाजियाबाद का भी नाम बदल जाएगा? यह सवाल इसलिए भी क्योंकि इसको लेकर सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हो रही है। लोग इसकी मांग कर रहे हैं कि गाजियाबाद का नाम बदला जाए। इस बीच अब गाजियाबाद की मेयर सुनीता दयाल का भी बयान सामने आया है। उन्होंने कहा है कि लोग इसकी मांग कर रहे हैं, हम इसपर विचार कर रहे हैं। लेकिन नाम बदलने का आखिरी फैसला सीएम योगी का ही होगा।
क्या कहा मेयर सुनीता दयाल ने?
गाजियाबाद की मेयर सुनीता दयाल (Sunita Dayal) ने कहा, "कई लोग मांग कर रहे हैं कि नाम बदला जाना चाहिए। बोर्ड से चर्चा के बाद सीएम को प्रस्ताव भेजा जाएगा। नाम बदलने का निर्णय उनका (सीएम) ही होगा।" मालूम हो कि गाजियाबाद का नाम बदलने की मांग पहले भी होती रही है। हिंदू संगठनओं के द्वारा नाम बदलने को लेकर कई बर आवाजें उठाई गई। अब जाकर यह मुद्दा नगर निगम की बोर्ड बैठक में पहुंचा है। जिसे आधिकारिक तौर पर सीएम योगी के पास भेजा जाएगा।
गाजियाबाद की स्थापना
बता दें कि गाजियाबाद (Ghaziabad) को 14 नवंबर 1976 से पहले मेरठ की तहसील के रूप में जाना जाता था। 14 नवंबर 1976 को इसे जिला बनाया गया। गाजियाबाद की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक, गाजियाबाद की स्थापना गाजी-उद-दीन ने 1740 में की थी। उस वक्त इसे गाजीउद्दीननगर के नाम से जाना जाता था। हालांकि, बाद में इसे छोटा करके गाजियाबाद कर दिया गया।
इन स्थानों के नाम बदल चुकी है योगी सरकार
योगी सरकार अभी तक कई स्थानों के नाम बदल चुकी है। योगी सरकार ने इलाहाबाद का नाम बदलकर प्रयागराज, मुगलसराय को पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, फैजाबाद का नाम बदलकर अयोध्या कर दिया है। इसके अलावा झांसी का नाम बदलकर वीरांगना लक्ष्मीबाई किया गया। अब देखना ये है कि योगी सरकार गाजियाबाद के नाम को लेकर कब फैसला लेती है।
Published By : Arpit Mishra
पब्लिश्ड 10 January 2024 at 06:26 IST