अपडेटेड 7 February 2025 at 12:13 IST
जब गांव में CM योगी आदित्यनाथ से मिलने पहुंचा 8 महीने का 'छोटा योगी', देखते ही लिया गोद में और खूब किया प्यार; VIDEO वायरल
अपने पैतृक गांव पंचूर में CM योगी की मुलाकात 'छोटे योगी' से हुई। बच्चे ने उनके जैसे ही कपड़े पहन रखे थे। 8 महीने के मासूम पर CM योगी ने खूब प्यार लुटाया।
CM Yogi Adityanath in Uttarakhand: उत्तर प्रदेश के CM योगी आदित्यनाथ इन दिनों उत्तराखंड दौरे पर हैं। बीते दिन वह अपने पैतृक गांव पंचूर (पौड़ी) पहुंचे। जहां उनकी मुलाकात 8 महीने के 'छोटे योगी' से हुई। बच्चे को देखते ही CM योगी ने उसे गोद में उठा लिया और उसे खूब प्यार किया।
UP के CM योगी आदित्यनाथ 3 दिनों के दौरे पर उत्तराखंड में हैं। वह आज (7 फरवरी) को अपनी भतीजी की शादी में शिरकत करेंगे।
‘लिटिल योगी’ से यूं हुई CM योगी की मुलाकात
उत्तराखंड पहुंचती ही सीएम योगी एक अलग अंदाज में नजर आए। अपने पैतृक गांव पंचूर में CM योगी की मुलाकात 'छोटे योगी' से हुई। बच्चे ने उनके जैसे ही कपड़े पहन रखे थे। 8 महीने के मासूम पर CM योगी ने खूब प्यार लुटाया। बच्चे के साथ उनकी तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं।
मुस्कुराए CM योगी, गोद में लेकर किया प्यार
वायरल वीडियो में देखने मिला कि CM योगी से मुलाकात करने उनके गांव का 8 महीने के बच्चे पहुंचा। बच्चे ने उनके जैसे ही कपड़े पहन रखे थे। 'नन्हे योगी' को देखते ही मुख्यमंत्री उस पर प्यार लूटाने लगे। फिर महिला ने बच्चे को CM योगी की गोद में दिया। इसके बाद मुख्यमंत्री बच्चे को गोद में लेकर खेलते नजर आए। उनके इस अंदाज को सोशल मीडिया पर लोग खूब पसंद कर रहे हैं।
3 दिन के उत्तराखंड दौरे पर हैं मुख्यमंत्री
उत्तराखंड में CM योगी ने मानगढ़ वासनी देवी की प्राण प्रतिष्ठा में पूजा अर्चना की। सीएम योगी ने महायोगी गुरु गोरखनाथ राजकीय महाविद्यालय विथ्याणी में ब्रम्हलीन संत महंत अवैद्यनाथ की प्रतिमा पर पुष्प भी अर्पित किए। इसके बाद उन्होंने अपने पिता दिवंगत आनंद सिंह बिष्ट की स्मृति में बने पार्क में 100 फीट ऊंचे तिरंगे और दो दिवसीय किसान मेले का उद्घाटन भी किया।
जान लें कि सीएम योगी आदित्यनाथ की भतीजी अर्चना की आज शादी होनी है। सीएम योगी आदित्यनाथ शादी समारोह में मौजूद रहेंगे। पौड़ी के पंचूर गांव में बुधवार (6 फरवरी) को मेहंदी सेरेमनी हुई है जिसकी तस्वीरें भी सामने आई।
Published By : Ruchi Mehra
पब्लिश्ड 7 February 2025 at 12:13 IST