अपडेटेड 15 January 2026 at 23:59 IST

खुद को बताया बांके बिहारी मंदिर का पंडा, लड़कियों से की दोस्‍ती फिर अश्‍लील वीडियो बना मांगे लाखों! मथुरा में VIP दर्शन की आड़ में फ्रॉड

वृंदावन में बांके बिहारी मंदिर के एक कथित सेवादार प्रिंस ठाकुर ने शादी का झांसा देकर कई युवतियों का शोषण किया और उनके अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिए। एक पीड़िता की शिकायत पर मथुरा पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है और आरोपी की तलाश जारी है।

Follow :  
×

Share


File Photo | Image: Freepik

Vrindavan News: वृंदावन से एक बेहद चौंकाने वाला और शर्मनाक मामला सामने आया है। यहां के प्रसिद्ध बांके बिहारी मंदिर में भक्तों को दर्शन कराने और सेवा कार्य का दावा करने वाले एक युवक (प्रिंस ठाकुर) पर कई लड़कियों और महिलाओं के साथ धोखाधड़ी करने का आरोप लगा है। 

युवक पर आरोप है कि उसने मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं और स्थानीय युवतियों से दोस्ती कर उन्हें अपने प्रेम जाल में फंसाया और बाद में उनके निजी पलों के वीडियो बनाकर उन्हें सोशल मीडिया पर सार्वजनिक कर दिया।

शादी का झांसा देकर किया शोषण 

मंगलवार को एक पीड़िता ने पुलिस के सामने पहुंचकर युवक पर शादी का झांसा देकर शोषण करने और वीडियो वायरल करने के मामले में तहरीर दी। पीड़िता ने हिम्मत जुटाकर पुलिस के सामने इस काले खेल का पर्दाफाश किया। पीड़िता के अनुसार, करीब एक साल पहले बांके बिहारी मंदिर में उसकी मुलाकात केसी घाट निवासी प्रिंस ठाकुर से हुई थी। प्रिंस ने उसे शादी का झांसा दिया और विश्वास में लेकर मथुरा के एक होटल में ले गया, जहां उसने उसके साथ अश्लील वीडियो बना लिए। पीड़िता का आरोप है कि जब उसने दोबारा मिलने से इनकार किया, तो आरोपी ने उन वीडियो को इंटरनेट पर वायरल कर दिया। पीड़िता ने बताया कि घटना के समय वह नाबालिग थी, इससे यह POCSO का मामला भी हो सकता है।

500 रुपये में बेचे जा रहे वीडियो

इस मामले में सबसे भयावह पहलू यह है कि आरोपी ने केवल एक नहीं, बल्कि करीब 7-8 अन्य युवतियों को भी अपने जाल में फंसाकर अश्लील वीडियो बनाए हैं। समाजसेविका डॉ. लक्ष्मी गौतम ने सोशल मीडिया पर इस मुद्दे को उठाते हुए खुलासा किया कि कुछ लोग इन बेटियों की मजबूरी और बदनामी का फायदा उठाकर अवैध कमाई कर रहे हैं। 

बताया जा रहा है कि इस घटना के बाद से कई अन्य पीड़ित परिवार सदमे में हैं और बदनामी के डर से कुछ लोगों ने घर तक छोड़ दिए हैं। समाजसेविका के अनुसार, इन वीडियो को स्थानीय स्तर पर 500-500 रुपये में बेचा जा रहा है।

आरोपी प्रिंस ठाकुर फरार

पीड़िता की तहरीर मिलने के बाद मथुरा पुलिस एक्शन मोड में आ गई है। बांके बिहारी पुलिस चौकी में आरोपी के खिलाफ गंभीर धाराओं में FIR दर्ज कर ली गई है। CO सदर पीतमपाल सिंह ने पुष्टि की है कि पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच तेज कर दी है और आरोपी युवक की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है। उम्मीद जताई जा रही है कि एक पीड़िता के सामने आने के बाद अन्य पीड़ित महिलाएं भी कानून की मदद लेने के लिए आगे आ सकती हैं।

ये भी पढ़ें:  BREAKING: अचानक बिगड़ी तबीयत और टूट गई सांसे...इलाज के लिए मुंबई जा रहे मोहम्मद अली की लखनऊ एयरपोर्ट पर मौत; मचा हड़कंप

Published By : Ankur Shrivastava

पब्लिश्ड 15 January 2026 at 23:59 IST