अपडेटेड 21 January 2026 at 15:13 IST
UP: वाराणसी के दालमंडी इलाके में फिर चला प्रशासन का बुलडोजर, कई घर हुए जमींदोज; मौके पर भारी सुरक्षा बल तैनात
काशी के दालमण्डी क्षेत्र में एक बार ध्वस्तीकरण का काम शुरू हुआ। भारी सुरक्षा बल की तैनाती के बीच आज भी कई मकानों को गिराया गया। एसीपी दशाश्वमेध घाट अतुल अंजन त्रिपाठी भी मौके पर मौजूद रहे।
काशी के सबसे पुराने और व्यस्त व्यापारिक इलाकों में शुमार दालमंडी में बुधवार को एक बार फिर प्रशासन का बुलडोजर अभियान शुरू हुआ। दालमंडी इलाके में सड़क चौड़ीकरण योजना के तहत ध्वस्तिकरण अभियान चलाया जा रहा है। भारी सुरक्षा बल की तैनाती के बीच आज भी कई मकानों को गिराया गया, जिससे पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया।
शहर की बेहद संकरी गलियों को चौड़ा करने और यातायात को सुगम बनाने के उद्देश्य से दालमंडी में ध्वस्तिकरण अभियान चलाया जा रहा है। वाराणसी विकास प्राधिकरण (वीडीए) द्वारा यह कार्रवाई की जा रही है। वीडीए ने करीब 22 मकानों को अवैध घोषित किया है। 7 जनवरी से ही ध्वस्तिकरण का काम शुरू हो गया था। भारी विरोध की वजह से इसे बीच में रोकना पड़ा था।
भारी सुरक्षा के बीच ध्वस्तिकरण अभियान जारी
एसीपी दशाश्वमेध घाट अतुल अंजन त्रिपाठी ने बताया कि, "8 भवन चिन्हित हैं जिन पर आज ध्वस्तिकरण की कार्रवाई होनी है। 3 भवनों पर काम शुरू हो गया है। सुरक्षा की दृष्टिगत 400 से अधिक पुलिस बल की तैनाती की गई है। इलाके को पूरी तरह से खलाई कराया गया है। ड्रोन से भी निगरानी की जा रही है, ताकि कोई अप्रिय स्थिति न बने।
दालमंडी में क्यों चल रहा बुलडोजर?
प्रशासन की ओर से यह भी जानकारी दी गई कि दालमंडी की पतली गलियों में भारी वाहनों का प्रवेश लगभग असंभव था। पिछले कई दिनों से मजदूर छेनी-गैती और हथौड़ों से मकानों की दीवारें और छतें तोड़ रहे थे, लेकिन बुलडोजर पहुंचने में दिक्कत आ रही थी। अब संकरी गलियों में रास्ता साफ कर बुलडोजर को मौके पर लाया गया है। बता दें कि यह कदम काशी विश्वनाथ मंदिर जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए बेहतर मार्ग उपलब्ध कराने और इलाके के सुंदरीकरण के लिए उठाया गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, पूरे प्रोजेक्ट में करीब 17 मीटर चौड़ी सड़क बनाने की योजना है।
Published By : Rupam Kumari
पब्लिश्ड 21 January 2026 at 15:13 IST