अपडेटेड 27 April 2025 at 15:20 IST

UP: अल्लाह हू अकबर…फ्लाइट में बम है, वाराणसी एयरपोर्ट को उड़ाने की धमकी देने वाला कनाडाई नागरिक गिरफ्तार

वाराणसी के बाबतपुर एयरपोर्ट पर शनिवार की रात उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एक विमान यात्री ने बम होने की धमकी दे दी।

Follow :  
×

Share


वाराणसी एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी | Image: ANI

Varanasi Bomb Threat: वाराणसी के बाबतपुर एयरपोर्ट पर शनिवार की रात उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एक विमान यात्री ने बम होने की धमकी दे दी। जानकारी के मुताबिक इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट संख्या 6E-499 निर्धारित समय से कुछ देरी से रात 10:24 बजे बेंगलुरु के लिए उड़ान भरने वाली थी। विमान एप्रन से रनवे की ओर बढ़ ही रहा था कि तभी एक यात्री ने चिल्लाते हुए कहा कि उसके बैग में बम है। खबर सुनते ही हड़कंप मच गया। पायलट ने तुरंत एयर ट्रैफिक कंट्रोल (एटीसी) को अलर्ट कर दिया और विमान को वापस एप्रन पर ले आया गया। यात्रियों को सुरक्षित उतारने के बाद विमान को आइसोलेशन में खड़ा कर दिया गया। इसके बाद सुरक्षाबलों ने पूरे एयरपोर्ट पर सख्त जांच अभियान शुरू कर दिया।

छानबीन के बाद पता चला कि बम की खबर अफवाह थी। इस मामले में कनाडाई नागरिक योहानाथन के रूप में हुई है। वह अपनी सीट छोड़कर आगे आकर बैठ गया था। जब क्रू मेंबर्स ने उसे अपनी सीट पर वापस जाने को कहा तो वह भड़क उठा और बम की धमकी देने लगा। इतना ही नहीं, धमकी के साथ वह जोर-जोर से "अल्लाह हू अकबर", "हर हर महादेव" और "जय श्रीराम" के नारे भी लगाने लगा। यात्री की इस हरकत से विमान में दहशत का माहौल बन गया और तुरंत पायलट ने विमान को रनवे से वापस मोड़ने का फैसला किया।

पूरी रात चलती रही चेकिंग

विमान को आइसोलेट करने के बाद सुरक्षा एजेंसियों ने विमान की गहनता से जांच की। बम निरोधक दस्ते ने करीब पांच घंटे तक विमान और यात्रियों के सामान की तलाशी ली। इस दौरान किसी भी प्रकार का विस्फोटक या संदिग्ध वस्तु नहीं मिली। जांच के चलते यात्रियों को टर्मिनल बिल्डिंग में ही रुकना पड़ा। भूख और डर के बीच रात गुजारने के बाद जब सब कुछ सामान्य पाया गया तो यात्रियों ने राहत की सांस ली। सुबह 5 बजे धमकी देने वाले यात्री को फूलपुर पुलिस को सौंप दिया गया।

इसे भी पढ़ें- बर्बादी की तारीख तय! PAK के पूर्व उच्चायुक्त अब्दुल बासित ने बताया भारत कब करेगा हमला? तबाही सोच कांपने लगा पाकिस्‍तान
 

Published By : Ankur Shrivastava

पब्लिश्ड 27 April 2025 at 15:20 IST