अपडेटेड 18 January 2025 at 19:34 IST
उत्तर प्रदेश: महिला ने बेटी को जहर देने के बाद फंदा लगाकर आत्महत्या की
उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में पति से विवाद के बाद एक महिला ने अपनी बेटी को कथित तौर पर जहर देने के बाद फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।
उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में पति से विवाद के बाद एक महिला ने अपनी बेटी को कथित तौर पर जहर देने के बाद फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) संजीव वाजपेयी ने बताया कि शनिवार पूर्वाह्न लगभग दस बजे गैरोला शिव गांव में अश्विनी की पत्नी निधि (27) ने अपनी बेटी भविया (छह) को जहरीला पदार्थ खिलाने के बाद कमरे में लगे पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।
उन्होंने बताया कि अश्विनी अपनी मां को लेकर बैंक गया था और जब वह घर पर लौटा तो दरवाजा बंद मिला, जिसके बाद वह छत पर चढ़कर नीचे कमरे में पहुंचा। अधिकारी ने बताया कि अश्विनी अपने पत्नी और बेटी को अस्पताल ले गया, जहां चिकित्सको ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
पुलिस के अनुसार, पति-पत्नी में सुबह बहस हुई थी और अश्वनी का कहना है कि उसकी पत्नी बीमार रहती थी। अधिकारी ने बताया कि दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया और मामले की जांच की जा रही है।
Published By : Nidhi Mudgill
पब्लिश्ड 18 January 2025 at 19:34 IST