अपडेटेड 23 January 2026 at 15:02 IST
UP: शाम 6 बजते ही अंधेरे में डूब जाएगा आपका शहर, बजने लगेंगे सायरन...घबराइएगा नहीं, आपको करना होगा बस ये काम; जान लीजिए वजह
उत्तर प्रदेश में आज 23 जनवरी को सुरक्षा तैयारियों को परखने के लिए प्रदेश के सभी 75 जिलों में ब्लैकआउट मॉकड्रिल आयोजित की जा रही है। मॉकड्रिल आज शाम 6 बजे से 6:10 बजे तक चलेगी।
उत्तर प्रदेश में आज 23 जनवरी को सुरक्षा तैयारियों को परखने के लिए प्रदेश के सभी 75 जिलों में ब्लैकआउट मॉकड्रिल आयोजित की जा रही है। मॉकड्रिल आज शाम 6 बजे से 6:10 बजे तक चलेगी। इस दौरान पूरे प्रदेश में सायरन बजेंगे और कुछ समय के लिए बिजली आपूर्ति बंद की जाएगी। शासन की ओर से जारी निर्देश के अनुसार शाम छह बजे सभी जिलों में दो मिनट के लिए ब्लैक आउट किया जाएगा। इस दौरान हवाई हमले की चेतावनी वाला सायरन बजाया जाएगा। सायरन बजते ही नागरिकों को सुरक्षित स्थानों पर जाना होगा।
इस तरह से परखा जाएगा कि हम इमरजेंसी हालात के लिए कितने तैयार हैं। लाइट कटने और सायरन बजने पर बिल्कुल भी घबराएं नहीं और आपात नियमों का पालन करें। अपने घर में ही रहें और लाइट न जलाएं। टॉर्च आदि भी न जलाएं, खासतौर पर ऐसी जगह लाइट बिल्कुल न जलाएं, जहां से वह बाहर दिख सके। उत्तर प्रदेश के प्रमुख सचिव ने राज्य के डीजीपी,यूपी पावर कारपोरेशन के प्रबंध निदेशक,राहत आयुक्त समेत संबंधित अधिकारियों को मॉक ड्रिल की तैयारियों के लिए अनुरोध किया गया था। इसी के तहत आज शाम 6 बजे इस मॉकड्रिल का आयोजन किया जा रहा है।
ब्लैकआउट के दौरान क्या करें?
- अपने में ही रहें और सभी लाइटें बंद कर दें
- मोबाइल, टॉर्च और फ्लैश लाइट का भी इस्तेमाल न करें
- अनावश्यक रूप से बाहर न निकलें
- शांति बनाए रखें और स्वयं को शांत रखें
- सुनिश्चित करें कि आपके घर या दफ्तर से रोशनी बाहर न दिखे
- इस दौरान धूम्रपान से बचें
- ब्लैकआउट के दौरान और पहले भी अफवाहों पर ध्यान न दें
- घबराने की जरूरत नहीं है, सुरक्षित जगह पर चले जाएं
सिविल डिफेंस, पुलिस, SDRF और NDRF भी लेंगी हिस्सा
मॉकड्रिल के दौरान सिविल डिफेंस, पुलिस, SDRF और NDRF की टीमें संयुक्त रूप से अभ्यास करेंगी। इसके साथ ही फायर ब्रिगेड और स्वास्थ्य विभाग भी राहत एवं बचाव कार्यों का अभ्यास करेंगे। इस दौरान यह देखा जाएगा कि आपात स्थिति में कितनी तेजी से राहत सेवाएं मौके पर पहुंचती हैं।
7 मई 2025 को भी हुई थी मॉक ड्रिल
इससे पहले 2025 में भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए 7 मई को मॉक ड्रिल की गई थी। उस दौरान केंद्र सरकार ने एहतियातन देशभर में अभूतपूर्व सिविल डिफेंस मॉक ड्रिल कराई थी। 7 मई को देश के 244 जिलों में सिविल डिफेंस मॉक ड्रिल आयोजित की गई थी। उत्तर प्रदेश में 19 जिलों को चिन्हित किया गया था, जहां युद्ध जैसे हालात में आम नागरिकों की सुरक्षा और आपातकालीन स्थिति से निपटने की तैयारियों को परखा गया था।
Published By : Ankur Shrivastava
पब्लिश्ड 23 January 2026 at 15:02 IST