अपडेटेड 19 October 2025 at 22:13 IST

भांजे के प्‍यार में पागल, 7 महीने लिव इन के बाद अनबन...मामी ने पुलिस के सामने काट ली नस; यूपी के सीतापुर में हर तरफ इस अफेयर के चर्चे

जानकारी के अनुसार, बिहार की मूल निवासी पूजा मिश्रा की शादी गाजियाबाद के ललित कुमार मिश्रा से हुई थी। उनके दो छोटे बच्चे हैं—वंश (7 वर्ष) और अंश (6 वर्ष)। ललित ने अपने काम में सहायता के लिए अपने भांजे आलोक मिश्रा को गाजियाबाद बुलाया था। इसी दौरान, पूजा और आलोक के बीच प्रेम संबंध स्थापित हो गए।

Follow :  
×

Share


Woman and Lover Kill Child As She Became a 'Hurdle' to Their Relationship | Image: Pexels

उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले से प्रेम संबंधों का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जिसने भी सुना वह हैरान रह गया। पिसावा थाना क्षेत्र की एक पुलिस चौकी के अंदर उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एक भांजे के साथ चल रहे रिश्ते को लेकर हुए विवाद के बाद एक मामी ने अपने हाथ की नस काट ली। बताया जा रहा है कि भांजे ने मामी के साथ आगे रिश्ता जारी रखने से साफ इनकार कर दिया था, जिसके चलते दोनों के बीच विवाद चल रहा था।

जानें क्या है मामला…

जानकारी के अनुसार, बिहार की मूल निवासी पूजा मिश्रा की शादी गाजियाबाद के ललित कुमार मिश्रा से हुई थी। उनके दो छोटे बच्चे हैं—वंश (7 वर्ष) और अंश (6 वर्ष)। ललित ने अपने काम में सहायता के लिए अपने भांजे आलोक मिश्रा को गाजियाबाद बुलाया था। इसी दौरान, पूजा और आलोक के बीच प्रेम संबंध स्थापित हो गए।

जब ललित को अपनी पत्नी और भांजे के बीच के रिश्ते का पता चला, तो उसने तुरंत आलोक को वापस उसके पैतृक गांव सीतापुर के मढ़िया भेज दिया। आलोक के जाने के बाद, पूजा भी अपने बच्चों को छोड़कर आलोक के साथ बरेली चली गई, जहाँ वे लगभग सात महीने तक एक साथ रहे। बरेली में आलोक ऑटो चलाता था। हालांकि, कुछ समय बाद दोनों के बीच अनबन शुरू हो गई, और आलोक अपने पैतृक गांव लौट आया। इसके बाद उनके बीच विवाद बढ़ता गया।

क्यों काटी नस?

जब पूजा को यह एहसास हुआ कि आलोक उसे छोड़ना चाहता है, तो उसने रिश्ते को सुलझाने की उम्मीद में पुलिस चौकी का सहारा लिया और शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने आलोक को बातचीत के लिए चौकी बुलाया। जैसे ही आलोक ने अपनी मामी (पूजा) को साथ रखने से स्पष्ट रूप से इनकार किया, पूजा गुस्से और हताशा में आगबबूला हो गईं और उन्होंने पुलिस चौकी के अंदर ही अपने हाथ की नस काट ली।

घटना के बाद चौकी में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में घायल मामी को इलाज के लिए तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां से उन्हें बेहतर उपचार के लिए लखनऊ के ट्रामा सेंटर रेफर किया गया है। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें- 'कांग्रेस ने कोर्ट में कहा था श्रीराम काल्पनिक हैं', अयोध्या में दीपोत्सव के अवसर पर CM योगी की दो टूक; बोले- बाबर की कब्र पर सजदा करते हैं ये लोग


 

Published By : Subodh Gargya

पब्लिश्ड 19 October 2025 at 22:13 IST