अपडेटेड 27 July 2024 at 22:22 IST

उत्तर प्रदेश: बलिया जिले में एक वाहन से टकरा गई मोटरसाइकिल, मां-बेटे की मौत

एक वाहन की मोटरसाइकिल से आमने-सामने की टक्कर हो गई और इस टक्कर में मोटरसाइकिल सवार अमरजीत चौहान (30) और उसकी मां दुलारी देवी (50) की मौके पर ही मौत हो गई।

Follow :  
×

Share


बलिया जिले में एक वाहन से टकरा गई मोटरसाइकिल | Image: PTI/representative

बलिया जिले में उभांव थाना क्षेत्र के अखोप गांव में शनिवार को एक वाहन की मोटरसाइकिल से आमने-सामने टक्कर हो जाने पर मां-बेटे की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। उसके अनुसार अखोप गांव में बिल्थरा रोड-मधुबन राजमार्ग पर शनिवार को अपराह्न एक वाहन की मोटरसाइकिल से आमने-सामने की टक्कर हो गई और इस टक्कर में मोटरसाइकिल सवार अमरजीत चौहान (30) और उसकी मां दुलारी देवी (50) की मौके पर ही मौत हो गई।

थाना प्रभारी विपिन सिंह ने बताया कि...

थाना प्रभारी विपिन सिंह ने बताया कि पुलिस शवों को पोस्टमार्टम के लिए ले गयी तथा वाहन चालक को हिरासत में लेने के साथ ही वाहन को कब्जे में ले लिया है। घटना के समय अमरजीत चौहान अपनी मां को लेकर मोटरसाइकिल से मधुबन से बिल्थरा रोड की तरफ जा रहा था।

ये भी पढ़ें - कुपवाड़ा में ‘बैट’ का हमला नाकाम, सेना का जवान शहीद, कैप्टन समेत 4 घायल

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Published By : Garima Garg

पब्लिश्ड 27 July 2024 at 22:22 IST