अपडेटेड 22 March 2024 at 15:52 IST

उत्तर प्रदेश : अमृत सरोवर में 2 बच्चे डूबे, देर रात शव बरामद

उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले के अमेठी थाना क्षेत्र के कटरा हुलासी गांव के अमृत सरोवर में बृहस्पतिवार को एक ही परिवार के दो बच्चे डूब गए ।

Follow :  
×

Share


अमृत सरोवर में 2 बच्चे डूबे | Image: Shutterstock/ representative

उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले के अमेठी थाना क्षेत्र के कटरा हुलासी गांव के अमृत सरोवर में बृहस्पतिवार को एक ही परिवार के दो बच्चे डूब गए । पुलिस ने इसकी जानकारी दी । अमेठी के पुलिस उपाधीक्षक लल्लन सिंह ने बताया कि तालाब बहुत गहरा है, और बच्चों की तलाश के लिये गोताखोरों को बुलाया गया। पुलिस ने बताया कि दोनों बच्चे सरोवर में गयी अपनी गेंद की तलाश कर रहे थे, जिनकी पहचान आयुष (आठ) और यश (12) के तौर पर की गयी है।

अमेठी के पुलिस उपाधीक्षक लल्लन सिंह ने बताया कि तालाब बहुत गहरा है, और बच्चों की तलाश के लिये गोताखोरों को बुलाया गया। अधिकारी ने बताया कि देर रात बच्चों को एनडीआरएफ ने सरोवर से निकाल लिया जिन्हें परिजन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गये जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। अधिकारी ने बताया कि देर रात बच्चों को एनडीआरएफ ने सरोवर से निकाल लिया गया।

Read News: https://www.republicbharat.com/india/madhya-pradesh/two-accused-arrested-after-temple-accident-that-took-the-lives-people-indore-indore-temple-tragedy/

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Published By : Nidhi Mudgill

पब्लिश्ड 22 March 2024 at 08:45 IST