अपडेटेड 24 July 2025 at 12:56 IST

UP: 'तूने मेरा सबकुछ बर्बाद कर दिया और...', पति ने पत्नी को प्रेमी के साथ रंगे हाथ पकड़ा, फिर शुरू हुई महाभारत Video Viral

वृंदावन में एक पति ने अपनी पत्नी को कथित प्रेमी के साथ रंगे हाथ पकड़ लिया। फिर दोनों के बीच जो हाई-वोल्टेज ड्रामा चला उसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

Follow :  
×

Share


मथुरा के वृंदावन में एक पति ने अपने पत्नी को प्रेमी के साथ रंगे हाथ पकड़ लिया। फिर जो हंगामा शुरू हुआ उसे देखने के लिए भारी भीड़ उमड़ गई। मामला वृंदावन के छटीकार का है। यहां पति-पत्नी और वो की लड़ाई बीच सड़क पर आ गई। फिर हाई-वोल्टेज ड्रामा चला। मामला इतना बढ़ गया कि मौके पर पुलिस को बुलाना पड़ा। अब दोनों की लड़ाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में पति आरोप लगा रहा है कि पत्नी ने उसका सबकुछ बर्बाद कर दिया।

 

वृंदावन के छटीकरा क्षेत्र में सोमवार देर रात को एक गेस्ट हाउस के बाहर जमकर बवाल हुआ। एक पति ने अपनी पत्नी को उसके कथित प्रेमी के साथ पकड़ लिया। दोनों को पकड़ते ही वहां पति ने हंगामा करना शुरू कर दिया। देखते ही देखते लोगों की भीड़ जमा हो गई। दोनों के बीच खुब नोकझोंक चली। पत्नी यह मानने के लिए तैयार नहीं थी कि वो जिस गैर मर्द के साथ गेस्ट हाउस में थी, वो उसका प्रेमी है। बहस बढ़ते ही मारपीट शुरू हो गई।

भावुक होकर रोने लगा पति

वीडियो में देखा जा सकता है कि पति भावुक होकर चीखने-चिल्लाने लगता है। पत्नी पर झल्लाते हुए उसने कहा, तूने मेरे 5 साल बर्बाद कर दिए। मैं तुझसे वफादार निभाती रहा और तू किसी और के साथ...। पति के आरोपों पर पत्नी ने ना कोई सफाई दी और ना ही माफी मांगी। फिर पति ने उसे थप्पड़ जड़ दिया, बाल खींचे और जमकर पटकर पिटाई कर दी । इधर कथित प्रेमी की भी पिटाई हुई। वीडियो में उसके कपड़े फटे हुए नजर आ रहे हैं।

फोन चैट से खुला राज

बताया जा रहा है कि दोनों की शादी को पांच साल हो गए हैं। उनके दो छोटे बच्चे भी हैं। पति निजी फर्म में कार्यरत है और पत्नी हाउस वाइफ है। पति को कुछ दिनों से पत्नी पर शक हो रहा था कि उसका किसी गैर मर्द के साथ चक्कर चल रहा है। फिर उसने एक दिन पत्नी के फोन में प्रेमी संग चैट्स और कॉल रिकॉर्डिंग देख ली। फिर उसका शक यकीन में बदल गया। सोमवार को उसे दोनों कि मिलने की जानकारी पहले ही मिल गई थी। फिर गेस्ट हाउस पहुंचकर दोनों को रंगों हाथ पकड़ लिया।  

 

यह भी पढ़ें: फिर गोलियों की तड़तड़ाहट से दहला बिहार, मुजफ्फरपुर में कारोबारी की हत्या

Published By : Rupam Kumari

पब्लिश्ड 24 July 2025 at 12:37 IST