अपडेटेड 22 January 2025 at 20:52 IST
UP: मेरठ में ब्यूटी पार्लर की आड़ में चल रहा था सेक्स रैकेट, चौकी इंचार्ज का अश्लील वीडियो वायरल होने पर बड़ा एक्शन
उत्तर प्रदेश के मेरठ में ब्यूटी पार्लर की आड़ में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ हुआ है। आरोप है कि चौकी इंचार्ज स्पा सेंटर की आड़ में देह व्यापार का धंधा करवाता था।
उत्तर प्रदेश के मेरठ में ब्यूटी पार्लर की आड़ में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ हुआ है। आरोप है कि चौकी इंचार्ज स्पा सेंटर की आड़ में देह व्यापार का धंधा करवाता था। आरोपी चौकी इंचार्ज का जब वीडियो वायरल हुआ तो पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। तत्काल एसएसपी विपिन ताडा ने आरोपी चौकी इंचार्ज को सस्पेंड कर दिया।
मामले का खुलासा तब हुआ जब उसी स्पा सेंटर में काम करने वाली पूर्व महिला कर्मचारी ने एसएसपी विपिन ताडा से चौकी इंचार्ज स्नेह प्रकाश आजाद की शिकायत की और बताया कि कैसे उस पर देह व्यापार के लिए दवाब बनाया जा रहा है।
स्पा सेंटर की आड़ में देह व्यापार का धंधा
युवती ने बताया कि वह मंगल पांडे नगर स्थित द सीजर फैमिली स्पा सेंटर में काम करती थी। वहां पर लोगों का आना जाना लगा रहता था जिनमें महिला और पुरुष दोनों शामिल थे, स्पा सेंटर की आड़ में देह व्यापार का धंधा चल रहा था। जब मैंने इसका विरोध किया तो मुझे नौकरी से निकालने की धमकी दी गई साथ ही देह व्यापर में फंसाकर मुकदमा दर्ज करने की बात भी कही गई।
आरोपी चौकी इंचार्ज सस्पेंड, जांच जारी
18 नबंवर को इसी द सीजर फैमिली स्पा सेंटर पर छापेमारी हुई थी जिसमें कई आपत्तिजनक सामान बरामद किए गए थे। जिसके बाद कुछ दिन के लिए इसे बंद कर दिया गया था। चूंकि चौकी इंचार्ज स्पा सेंटर का रेगूलर कस्टमर था तो उसकी मिली भगत के कुछ ही दिनों में फिर से स्पा सेंटर की आड़ में जिस्मफरोशी का धंधा फलन-फूलने लगा। पीड़िता ने बताया कि जब स्पा की संचालिका ने उस पर देह व्यापार के दबाव बनाया तो इसने परेशान होकर इसकी शिकायत एसएसपी विपिन ताडा से की। उन्होंने मामले का संज्ञान लेते हुए आरोपी चौकी इंचार्ज को सस्पेंड कर दिया और जांच के आदेश दे दिए हैं।
Published By : Deepak Gupta
पब्लिश्ड 22 January 2025 at 20:52 IST