अपडेटेड 20 February 2024 at 18:42 IST
UP Road Accident: बिजनौर में दर्दनाक सड़क हादसा, शादी का कार्ड बांटने आए तीन लोगों की मौत
UP के Bijnor जिले में मंगलवार को एक अनियंत्रित कंटेनर की चपेट में आने से एक गाड़ी पर सवार तीन लोगों की मौत हो गयी।
UP Bijnor Road Accident: आए दिन रोड़ एक्सीडेंट्स की खबरें सामने आती रहती हैं, बावजूद इसके तेज रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा मामला उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले से सामने आया है। यहां एक तेज रफ्तार अनियंत्रित कंटेनर की चपेट में आने से तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।
दरअसल, हादसे में छोटा हाथी में सवार तीन लोग दब गए। वहीं इस घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस और स्थानीय लोगों ने एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद तीनों लोगों को बाह निकाला, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। इस बात की जानकारी पुलिस ने दी।
पुलिस ने बताई दर्दनाक हादसे की कहानी
पुलिस क्षेत्राधिकारी संग्राम सिंह ने यहां बताया कि बिजनौर कोतवाली क्षेत्र में पूर्वाह्न करीब साढ़े 11 बजे बिजनौर नगर की ओर से बैराज की तरफ जा रहा एक कंटेनर अनियंत्रित होकर एक अस्पताल के बायोमेडिकल अपशिष्ट से भरे एक वाहन पर पलट गया।
यह भी पढ़ें… फैमिली संग अक्षय तो प्रेग्नेंट बीवी के साथ वरुण धवन, रकुल प्रीत की शादी अटैंड करने निकले ये सेलेब्स
शादी का कार्ड बांटने आए थे तीनों मृतक
सिंह ने बताया कि इस हादसे में गम्भीर रूप से घायल दिनेश शर्मा (36), रविन्द्र (35) और मोनू (32) को अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सिंह ने बताया कि मरने वाले तीनों लोग गाजियाबाद के भोजपुर के रहने वाले थे और विवाह का निमंत्रण पत्र बांटने आये थे।
इनपुट - पीटीआई
Published By : Sujeet Kumar
पब्लिश्ड 20 February 2024 at 18:42 IST