अपडेटेड 27 February 2024 at 22:37 IST

सपा की फूट में हुई आलोक रंजन की हार? राज्यसभा चुनाव परिणाम के आंकड़े दे रहे गवाही

Rajya Sabha Elections 2024 : सपा के क्रॉस वोटों की मदद से बीजेपी के संजय सेठ चुनाव जीतने में कामयाब रहे। बीजेपी उम्मीदवार संजय सेठ को 29 वोट मिले हैं।

Follow :  
×

Share


सपा की फूट में हुई आलोक रंजन की हार? | Image: Republic

Rajya Sabha Elections Results : उत्तर प्रदेश की 10 राज्यसभा सीटों पर हुए चुनाव का रिजल्ट जारी हो गया है। इस चुनाव में बीजेपी ने आठ और सपा ने 2 सीटों पर जीत दर्ज की है। वोटिंग के नंबर बता रहे हैं कि समाजवादी पार्टी ने फूट की आशंका के चलते आलोक रंजन को वरीयता में सबसे पीछे रखा।

इस चुनाव में सबसे अधिक 41 वोट सपा उम्मीदवार जया बच्चन को मिले हैं। इसके बाद सपा के ही दूसरे उम्मीदवार रामजी लाल सुमन को 40 वोट मिले हैं। खास बात ये है कि चुनाव जीतने के लिए मजह 36 वोट की आवश्कता थी। विधायकों को प्राथमिकता पर इन्हें वोट देने के लिए कहा गया, जिस वजह से सपा के दोनों प्रत्याशियों की जीत बड़े मार्जिन से हुई। तीसरी सीट पर हार होती देख सपा ने आलोक रंजन को वरीयता नहीं दी।

दूसरी वरीयता के आधार पर जीत

सपा के क्रॉस वोटों की मदद से बीजेपी के संजय सेठ चुनाव जीतने में कामयाब रहे। बीजेपी उम्मीदवार संजय सेठ को 29 वोट मिले हैं। उनको दूसरी वरीयता के आधार पर विजेता घोषित किया गया है। सपा के तीसरे प्रत्याशी आलोक रंजन को मजह 19 वोट ही मिल पाए हैं। समाजवादी पार्टी के दो प्रत्याशी चुनाव जीत गए, जबकि उनका तीसरा प्रत्याशी चुनाव हारा।

किसे कितने वोट?

इस चुनाव में सपा उम्मीदवार जया बच्चन को सबसे अधिक 41 वोट मिले हैं। इसके बाद रामजी लाल सुमन को 40 वोट, तेजवीर सिंह को 38 , नवीन जैन को 38, प्रथम वरीयता में अमरपाल को 38, साधना सिंह को 38, संगीता बलवंत को 38, सुधांशु त्रिवेदी को 38, RPN सिंह 37 और बीजेपी के संजय सेठ को 29 वोट मिले हैं

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्यसभा चुनाव जीतने वाले सभी आठ बीजेपी उम्मीदवारों को सम्मानित किया। राज्य की 10 राज्यसभा सीटों में से बीजेपी ने 8 और सपा ने 2 सीटें जीतीं हैं। इस जीत के बाद बीजेपी कार्यकर्ताओं ने लखनऊ में जमकर जश्न मनाया।

ये भी पढ़ें: गुजरात में कांग्रेस को बड़ा झटका, राज्यसभा सांसद नारण राठवा बीजेपी में शामिल
 

Published By : Sagar Singh

पब्लिश्ड 27 February 2024 at 22:37 IST