अपडेटेड 27 February 2024 at 10:44 IST

Rajya Sabha Election: क्रॉस वोटिंग की अटकलों के बीच क्यों बौखलाई सपा? अखिलेश-शिवपाल का जोरदार हमला

UP Rajya Sabha Election: सपा के मुख्य सचेतक मनोज पांडे ने इस पद से इस्तीफा दे दिया है। इसके अलावा सोमवार रात से ही समाजवादी पार्टी के 8 विधायकों का संपर्क टूटा।

Follow :  
×

Share


akhilesh yadav | Image: X

UP Rajya Sabha Election: यूपी में मंगलवार को होने वाले राज्यसभा चुनाव की वोटिंग से पहले अखिलेश यादव को बड़ा झटका लगा है। सपा के मुख्य सचेतक मनोज पांडे ने इस पद से इस्तीफा दे दिया है। इसके अलावा सोमवार रात से ही समाजवादी पार्टी के 8 विधायकों का संपर्क टूट गया है। रिपोर्ट के मुताबिक इन सभी विधायकों को अखिलेश यादव ने डिनर पार्टी पर बुलाया था लेकिन ये लोग शामिल नहीं हुए।

राज्यसभा चुनाव की वोटिंग से पहले तेजी से हो रहे हलचल से समाजवादी पार्टी बौखयाई नजर आ रही है। इस बीच सपा मुखिया अखिलेश यादव ने बड़ा बयान दिया है। अखिलेश ने कहा कि जो लोग लाभ पाना चाहते हैं वो कहीं भी जा सकते हैं और बीजेपी जीत के लिए कुछ भी कर सकती है।

अखिलेश यादव ने आगे कहा, ‘’हमें उम्मीद है कि समाजवादी पार्टी के तीनों प्रत्याशी जीतेंगे। जो दूसरों के लिए काटा बोते हैं या गड्ढे खोदते हैं वे खुद ही उसमें गिरते हैं, भाजपा चुनाव जीतने के लिए कुछ भी कर सकती है... जिन्हें कुछ लाभ मिलना होगा वे चले(भाजपा की तरफ) जाएंगे।'' इस बीच सूत्रों के हवाले से जानकारी मिली है कि मनोज पांडे सपा के सचेतक पद से इस्तीफा देने के बाद बीजेपी का दामन थाम सकते हैं। अफवाह ये भी है कि भाजपा लोकसभा चुनाव में उन्हें रायबरेली की सीट से टिकट दे सकती है।

राज्यसभा चुनाव में अखिलेश के साथ खेला!

राज्यसभा चुनाव से पहले विधायकों से संपर्क टूटने और सचेतक मनोज पांडे के इस्तीफे से अखिलेश यादव के साथ-साथ चाचा शिवपाल यादव को भी झटका लगा है। राज्यसभा चुनाव में क्रॉस वोटिंग की अटकलों पर समाजवादी पार्टी महासचिव शिवपाल यादव ने कहा, "वे लोग समाजवादी पार्टी के चुनाव चिह्न पर जीते थे। अगर ऐसा होता है तो आगे हमें भी देखना पड़ेगा।''

उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने राज्यसभा चुनाव पर कहा, "...भाजपा के पास अपने बहुमत से ज्यादा नंबर है। समाजवादी पार्टी को तीसरे प्रत्याशी को खड़ा करने की जरूरत नहीं थी।''

खिसियानी बिल्ली खंभा नोचे: केशव प्रसाद मौर्य

उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने राज्यसभा चुनाव पर रिएक्शन देते हुए कहा, ''भाजपा के पास अपने बहुमत से ज्यादा नंबर है। समाजवादी पार्टी को तीसरे प्रत्याशी को खड़ा करने की जरूरत नहीं थी।'' अखिलेश यादव के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि खिसियानी बिल्ली खंभा नोचे।

इसे भी पढ़ें: UP Rajyasabha Election: राज्यसभा चुनाव से पहले अखिलेश यादव को बड़ा झटका, सपा के 9 विधायक गायब


 

 

Published By : Ritesh Kumar

पब्लिश्ड 27 February 2024 at 10:44 IST