अपडेटेड 26 April 2025 at 13:39 IST

मुख्‍तार के लिए संवेदनाएं, शुभम के लिए खत्म भावनाएं...हिंदुओं से नफरत क्यों अखिलेश जी? बीजेपी ने पोस्‍टर में पूछे तीखे सवाल

बीजेपी ने लखनऊ में अपने दफ्तर के बाहर अखिलेश यादव के खिलाफ पोस्टर लगाकर कई सवाल किए हैं। अब इस पोस्टर को लेकर यूपी की सियासत में घमासान शुरू हो गया है।

Follow :  
×

Share


बीजेपी ने पोस्‍टर के जरिए अखिलेश से पूछे तीखे सवाल | Image: ANI/PTI

राजधानी लखनऊ में बीजेपी ने सपा के मुखिया अखिलेश यादव के खिलाफ पोस्टर जारी किया है। पोस्टर के जरिए बीजेपी ने अखिलेश पर करारा हमला किया है। पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए शुभम द्विवेदी के परिवार से मुलाकात के सवाल पर अखिलेश ने ऐसा जवाब दिया था कि वो खुद विवादों में घिर गए। अब बीजेपी ने अपने पोस्टर के जरिए सपा प्रमुख से ऐसा सवाल किया है कि शायद है उसका जवाब अखिलेश दे पाएं। इस पोस्टर के जरिए यूपी की सियासत में हलचल तेज हो गई है।


कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने पूरे देश को झकझोर दिया है। खूबसूरत घाटी को आतंकियों ने खून से रंग दिया। पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए 26 लोगों में से एक कानपुर का नौजवान शुभम भी था। शुभम की मौत को लेकर पुरे कानपुर में आक्रोश है। सीएम योगी शुभम के परिवार को ढांढस बंधाने कानपुर पहुंचे थे। मगर अखिलेश ने कहा था कि शुभम के परिवार से मेरा कोई संबंध नहीं हैं, इसलिए मेरा उनका घर जाना जरूरी नहीं है। अब उनके इस बयान पर बीजेपी ने करारा पलटवार किया है।

मुख्तार अंसारी की मौत पर संवेदवना और….

बीजेपी ने लखनऊ में अपने दफ्तर के बाहर अखिलेश यादव के खिलाफ पोस्टर लगाकर कई सवाल किए हैं। बीजेपी युवा मोर्चा के महामंत्री अमित त्रिपाठी की ओर लगाए इस पोस्टर में अखिलेश से सवाल किया गया है कि खूंखार अपराधी मुख्तार अंसारी की मौत पर आप संवेदना जता रहे हैं, लेकिन आतंकवादी हमले का शिकार हुए हिंदू युवक शुभम के घर जाने में आपकी भावनाएं क्यों खत्म हो गईं? फर्क है साफ शायद।

BJP ने अखिलेश से किए ये तीखे सवाल

भाजपा युवा मोर्चा के महामंत्री अमित त्रिपाठी की ओर से जारी पोस्टर में अखिलेश यादव की तस्वीर के साथ कई तीखे सवाल और आरोप लिखे गए हैं। पोस्टर में लिखा गया है, 'शर्म करो अखिलेश यादव'। खूंखार अपराधी मुख्तार अंसारी की मौत पर आप संवेदना जता रहे हैं, लेकिन आतंकवादी हमले का शिकार हुए हिंदू युवक शुभम के घर जाने में आपकी भावनाएं क्यों खत्म हो गईं? आतंकियों से रिश्ता है खास। हिंन्दुओं से इतनी नफरत क्यों? पूछता है हिंदू समाज?

अखिलेश के किस बयान पर बवाल

बता दें कि बीजेपी ने अपने दफ्तर के बाहर अखिलेश यादव के खिलाफ जो पोस्टर लगाया है उसमें R.भारत की खबर का Screenshot भी लगाया है। दरअसल, पूर्व सीएम और सपा प्रमुख अखिलेश यादव गुरुवार को लखनऊ में प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान उन्होंने यह साफ कह दिया था कि वो शुभम के परिवार से मिलने नहीं जाएंगे। उन्होंने कहा था कि बीजेपी वहां कुछ भी करा सकती है। इसलिए सावधान रहना जरूरी है। आगे उन्होंने कहा था कि शुभम के परिवार से मेरा कोई संबंध नहीं हैं लेकिन मैं अपने पार्टी के कार्यकर्ताओं से कहूंगा कि वो जरूर वहां जाएं। अखिलेश के इसी बयान पर घमासान मचा है। 

यह भी पढ़ें: 'परिवार से मेरा कोई संबंध नहीं', पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए शुभम द्विवेदी के घर जाने के सवाल पर अखिलेश का ये कैसा जवाब

Published By : Rupam Kumari

पब्लिश्ड 26 April 2025 at 13:39 IST