अपडेटेड 10 November 2025 at 10:22 IST

Hapur Encounter: यूपी में फिर बड़ा एनकाउंटर, हापुड़ में 50 हजार का इनामी हिस्ट्रीशीटर हसीन मुठभेड़ में ढेर; अवैध हथियार भी बरामद

यूपी के हापुड़ में योगी की पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। लंबे समय से तलाश ईनामी बदमाश को पुलिस ने मुठभेड़ में ढेर कर दिया।

Follow :  
×

Share


Hapur Encounter | Image: Republic

UP Police Encounter: उत्तर प्रदेश पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। हापुड़ में देर रात पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में पुलिस ने संभल के 50 हजार के इनामी बदमाश हसीन को ढेर कर दिया। 

हसीन पर हत्या, लूट और गौकशी सहित 25 से अधिक आपराधिक मुकदमे दर्ज थे। बदमाश के पास से अवैध हथियार बरामद किए गए हैं।

यूपी के हापुड़ में योगी की पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। बीती रात संभल के 50 हजारी बदमाश को एनकाउंटर में ढेर कर दिया। पुलिस को लंबे समय से बदमाश की तलाश थी। पुलिस को कपूरपुर इलाके में संदिग्ध गोकशी की सूचना मिली। इसके बाद पुलिस तुरंत दल-बल के साथ मौके पर पहुंच गई। वहां पर उन्हें एक स्विफ्ट कार दिखी, जिसका उन्होंने पीछा किया। थोड़ी देर बाद कार से पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू हो गई।

जवाबी कार्रवाई में मारा गया बदमाश हसीन

हापुड़ एसपी केजी सिंह ने बताया कि रात करीब 12:30 बजे थाना कपूरपुर को 112 नंबर पर सूचना मिली कि कपूरपुर क्षेत्र में संदिग्ध व्यक्ति गाय कलेक्ट कर रहे हैं। सूचना पर थाना अध्यक्ष अपनी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। वहां एक स्विफ्ट कार दिखी, जिसका पुलिस ने पीछा किया। पीछा करने के दौरान बदमाशों ने थाना अध्यक्ष पर फायरिंग कर जानलेवा हमला किया। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने गोली चलाई, जिसमें हसीन गंभीर रूप से घायल हो गया।

हसीन पर दर्ज थे 5 से अधिक मुकदमे

गोली लगने के बाद हसीन को तुरंत सीएससी धौलाना ले जाया गया, जहां से बेहतर इलाज के लिए  उसे रामा मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बदमाश मूल रूप से संभल जिले के मनहोटा गांव का रहने वाला था। हसीन पर 25 से अधिक मुकदमे दर्ज थे, कई जिलों में वो वांछित था। पुलिस ने मौके से कार और अवैध हथियार बरामद किए हैं।

यह भी पढ़ें:  चुनाव के लिए सीतामढ़ी गए 10 पुलिसकर्मी गायब! 7 महिला सिपाही भी शामिल

Published By : Kunal Verma

पब्लिश्ड 10 November 2025 at 10:22 IST