अपडेटेड 15 October 2025 at 11:08 IST

UP Encounter : यूपी में 256 कुख्यात अपराधियों का सफाया, योगी सरकार ने जारी किए मुठभेड़ के आंकड़े, सबसे अधिक बदमाश इस जिले में ढेर

यूपी में मिशन शक्ति के तहत 8 साल में 15 हजार से ज्यादा पुलिस एनकाउंटर किए गए, इस दौरान 256 अपराधी मारे गए और 31,960 अपराधी गिरफ्तार किए गए।

Follow :  
×

Share


यूपी पुलिस एनकाउंटर आंकड़े | Image: ANI

UP Police Encounter: उत्तर प्रदेश में अपराधियों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति ने अब एक नया रिकॉर्ड कायम कर लिया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के शासन में पिछले 8 सालों में पुलिस ने 15 हजार से ज्यादा एनकाउंटर किए हैं, जिनमें 256 कुख्यात अपराधी मारे गए। इसके अलावा 31,960 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है।

यूपी सरकार ने एनकाउंटर के आंकड़े जारी किए

राज्य सरकार की ओर से जारी आधिकारिक बयान में इस अभियान को 'मिशन शक्ति 5.0' का हिस्सा बताया गया है, जो अपराध मुक्त उत्तर प्रदेश की दिशा में एक मील का पत्थर साबित हो रहा है।

2017 के एनकाउंटर के आंकड़ों पर नजर

सरकारी आंकड़ों के अनुसार, 2017 से 2025 तक उत्तर प्रदेश पुलिस ने कुल 15,000 से अधिक एनकाउंटर ऑपरेशन चलाए हैं। इनमें से कई अपराधी घायल हुए, जबकि कुछ ने आत्मसमर्पण कर दिया। हाल के 20 दिनों में ही दर्जन भर से अधिक एनकाउंटर हुए, जिनमें कई वांछित अपराधी या तो ढेर हो गए या गिरफ्त में आ गए।

मारे गए अपराधी: 256 (जिनमें से अधिकांश पर लाखों रुपये का इनाम था)
गिरफ्तार अपराधी: 31,960
घायल अपराधी: 10, 324
पुलिसकर्मियों पर असर: 18 पुलिसकर्मी शहीद, 1754 घायल

मेरठ जोन ने सबसे अधिक 4453 एनकाउंटर रिकॉर्ड किए हैं, जहां 30% से अधिक ऑपरेशन हुए। अन्य प्रमुख जोनों में गाजियाबाद (736 एनकाउंटर, 13 अपराधी मारे गए), गौतम बुद्ध नगर (1,117 एनकाउंटर, 9 मारे गए), आगरा (458 एनकाउंटर, 7 मारे गए) और लखनऊ (138 एनकाउंटर, 12 मारे गए) शामिल हैं।

यह भी पढ़ें : रिपब्लिक के मंच पर लगेगा राजनीति और कला जगत के दिग्गजों का जमावड़ा

Published By : Nidhi Mudgill

पब्लिश्ड 15 October 2025 at 11:07 IST