अपडेटेड 28 February 2025 at 12:18 IST

उप्र : पार्क प्लस ने महाकुंभ में पांच लाख से अधिक वाहनों की पार्किंग की

वाहन पार्किंग ऐप पार्क प्लस ने 45 दिनों तक चले महाकुंभ मेले में एआई युक्त स्मार्ट पार्किंग प्रबंधन प्रणाली की मदद से पांच लाख से अधिक वाहनों की पार्किंग का दावा किया है।

Follow :  
×

Share


vehicle parking in mahakumbh | Image: PTI

Mahakumbh 2025: वाहन पार्किंग ऐप पार्क प्लस ने 45 दिनों तक चले महाकुंभ मेले में एआई युक्त स्मार्ट पार्किंग प्रबंधन प्रणाली की मदद से पांच लाख से अधिक वाहनों की पार्किंग का दावा किया है।

पार्क प्लस के संस्थापक और सीईओ अमित लखोटिया ने कहा, “महाकुंभ 2025 को भारत में एक ऐतिहासिक धार्मिक आयोजन के रूप में जाना जाएगा जहां 45 दिनों में 66 करोड़ से अधिक श्रद्धालु आए। पार्क प्लस ने मेले के दौरान पांच लाख से अधिक वाहनों की पार्किंग का प्रबंधन कर एक कीर्तिमान बनाया है।”

उन्होंने कहा, “हमारे एआई संचालित सिस्टम ने पार्किंग पैटर्न, पार्किंग के भरने की दर का सही अनुमान लगाने, ईवी चार्जिंग पैटर्न की पहचान करने और बेहतर पार्किंग अनुभव सुनिश्चित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।”

लखोटिया ने बताया कि इस दौरान, कार मालिक अपनी कार पर लगे फास्टैग का उपयोग कर पार्किंग स्थल पर ही शुल्क भुगतान कर सके। मेला प्राधिकरण ने सभी 30 पार्किंग स्थलों के प्रबंधन के लिए पार्क प्लस को अनुबंधित किया था।

उन्होंने बताया कि सभी पार्किंग स्थलों पर पार्क प्लस के सीसीटीवी कैमरे और स्कैनर लगे थे। इसके अलावा, पार्क प्लस ने पार्किंग स्थलों पर अन्य सुविधाएं जैसे इलेक्ट्रिक वाहनों के चार्जिंग स्टेशन, जलपान, सुरक्षित शौचालय, चिकित्सा सहायता आदि की भी व्यवस्था की थी।

ये भी पढ़ें- महाकुंभ की पूर्णाहुति कार्यक्रम के दौरान CM योगी ने पुलिसकर्मियों से किया संवाद, बोले- फेज वाइज मिलेगी एक-एक हफ्ते की छुट्टी


 

Published By : Shubhamvada Pandey

पब्लिश्ड 28 February 2025 at 12:18 IST