अपडेटेड 6 November 2025 at 13:25 IST

UP Panchayat Elections: यूपी पंचायत चुनाव को लेकर तैयारी तेज, प्रत्याशियों का खर्च सीमा दोगुनी; जानिए कब होगा इलेक्शन

UP Panchayat Elections : राज्य चुनाव आयोग का लक्ष्य समय पर चुनाव कराने का है। 2026 में अप्रैल से जुलाई के बीच यूपी में पंचायत चुनाव होने की पूरी संभावना है।

Follow :  
×

Share


उत्तर प्रदेश पंचायत चुनाव | Image: ANI

UP Panchayat Elections 2026 : उत्तर प्रदेश में आगामी पंचायत चुनावों की तैयारियां जोरों पर हैं। 2026 में होने वाले ग्राम पंचायत का इंतजार हर ग्रामीण और प्रधान पद के प्रत्याशी को है। राज्य निर्वाचन आयोग ने ग्रामीण स्तर पर होने वाले इस मेगा इवेंट के लिए महत्वपूर्ण फैसले लिए हैं। उम्मीदवारों के चुनावी खर्च पर नकेल कसते हुए आयोग ने खर्च सीमा निर्धारित की है, जबकि मतपत्रों की संख्या को 75 करोड़ तक बढ़ाने का प्लान तैयार किया गया है।

राज्य निर्वाचन आयोग ने यह कदम ग्रामीण लोकतंत्र को मजबूत बनाने और पारदर्शिता सुनिश्चित करने की दिशा में उठाया है। पंचायत चुनाव ग्रामीण इलाकों की राजनीति का आधार हैं। आयोग के अनुसार, राज्य के लगभग 58,000 ग्राम पंचायतों में कुल 2.75 लाख से अधिक पदों पर चुनाव होंगे। इनमें ग्राम प्रधान, ब्लॉक प्रमुख और जिला पंचायत सदस्य जैसे महत्वपूर्ण पद शामिल हैं। चुनाव की तारीखों की घोषणा जल्द ही होने की उम्मीद है, लेकिन तैयारियां पहले से ही तेज हो चुकी हैं।

खर्च सीमा हुई दो गुनी

निर्वाचन आयोग ने उम्मीदवारों के लिए चुनावी खर्च की सीमा को दोगुना कर दिया है। पहले ग्राम प्रधान पद के लिए खर्च सीमा 2 लाख रुपये थी, अब इसे बढ़ाकर 4 लाख रुपये करदी गई है। इसी तरह, ब्लॉक प्रमुख चुनाव के लिए 5 लाख से बढ़ाकर 10 लाख रुपये और जिला पंचायत सदस्य के लिए 3 लाख से 6 लाख रुपये की सीमा तय की गई है। आयोग का कहना है कि यह बढ़ोतरी मुद्रास्फीति और बढ़ते चुनावी खर्चों को ध्यान में रखते हुए की गई है, लेकिन उम्मीदवारों को सख्ती से नियमों का पालन करना होगा।

पिछले चुनावों में खर्च सीमा उल्लंघन के कई मामले सामने आए थे, जिसके चलते कई उम्मीदवारों पर जुर्माना भी लगाया गया था। इस बार आयोग ने डिजिटल ट्रैकिंग और स्थानीय स्तर पर निरीक्षकों की तैनाती का प्लान बनाया है।

75 करोड़ मतपत्र की छपाई

चुनाव आयोग ने अपनी तैयारी को आगे बढ़ाते हुए 75 करोड़ मतपत्र छापने का लक्ष्य रखा है। यह संख्या पिछले पंचायत चुनावों से दोगुनी है। इसके लिए विशेष पेपर निर्माण का काम शुरू हो गया है। बैलेट पेपरों को जिलों में चरणबद्ध तरीके से पहुंचाया जाएगा, ताकि चुनाव की तैयारी समय पर पूरी हो सके।

बढ़ाई गई जमानत राशि

राज्य निर्वाचन आयोग ने इस बार आवेदन शुल्क और जमानत राशि बढ़ाने का भी मन बना लिया है। ये फैसला चुनाव की गंभीरता और सक्षम उम्मीदवारों को बढ़ावा देने के लिए उठाया गया है। ऐसा करने से अनावश्यक नामांकन भरने वालों की संख्या में कमी आएगी। शासन को पहले ही सभी वर्गों के उम्मीदवारों के लिए शुल्क बढ़ोतरी का प्रस्ताव भेजा जा चुका है।

कब होगा ग्राम प्रधान चुनाव?

राज्य चुनाव आयोग का लक्ष्य समय पर चुनाव कराने का है। 2026 में अप्रैल से जुलाई के बीच पंचायत चुनाव होने की पूरी संभावना है। SC/ST आरक्षण निर्धारण की प्रक्रिया पूरी होते ही चुनाव कार्यक्रम घोषित हो जाएगा। पंचायत चुनाव 2026 चार चरणों में हो सकते हैं।

ये भी पढ़ें: नीतीश कुमार या भाई तेजस्वी यादव, जीत के बाद तेज प्रताप यादव किसे देंगे समर्थन? दिया ये जवाब

Published By : Sagar Singh

पब्लिश्ड 6 November 2025 at 13:25 IST