अपडेटेड 16 November 2025 at 23:40 IST
UP News : गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंजा हापुड़, दो पक्षों में हुई ताबड़तोड़ फायरिंग, 5 लोगों को लगी गोली
UP News: उत्तर प्रदेश के हापुड़ से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जी हां, मिली जानकारी के अनुसार, यहां दो पक्षों में ताबड़तोड़ फायरिंग हुई है। इस गोलीबारी में 5 लोगों को गोली लगने की सूचना है। बताया जा रहा है कि यह घटना दोनों पक्षों के बीच मामूली कहासुनी के दौरान हुई है।
UP News: उत्तर प्रदेश के हापुड़ से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जी हां, मिली जानकारी के अनुसार, यहां दो पक्षों में ताबड़तोड़ फायरिंग हुई है। इस गोलीबारी में 5 लोगों को गोली लगने की सूचना है।
बताया जा रहा है कि यह घटना दोनों पक्षों के बीच मामूली कहासुनी के दौरान हुई है। फायरिंग में घायल हुए लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं, सूचना मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है।
हापुड़ के थाना बाबूगढ़ के गांव नूरपुर का मामला
यूपी के हापुड़ में अपराध की एक बड़ी घटना घटी है। यहां पर दो पक्षों में विवाद को लेकर ताबड़तोड़ फायरिंग हुई है, जिसमें 5 लोगों के घायल होने की खबर है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, यह घटना हापुड़ के थाना बाबूगढ़ के गांव नूरपुर की है।
नूरपुर में हुई इस घटना ने गांव में डर का माहौल पैदा कर दिया। गोलियों की आवाज सुनकर गांव और आसपास के लोग सहम गए।
वहीं, सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस पहुंची। घटना वाली जगह पर मामले और तनाव को देखते हुए आसपास के कई थानों की पुलिस और बलों की भी तैनाती की खबर है। पुलिस इस मामले में चश्मदीद और पीड़ितों से उनका बयान लेकर आगे की जांच में लग गई है।
किसी को सिर में तो किसी को हाथ-पैर में लगी गोली
मिली जानकारी के अनुसार, नूरपुर में हुई फायरिंग में 5 लोगों के घायल होने की सूचना है। गोली लगने से जख्मी हुए लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जख्मी लोगों में किसी को सिर में तो किसी को हाथ और पैर में भी गोली लगने की बात सामने आई है। कुछ घायलों को अस्पताल के इमरजेंसी वॉर्ड में भी भर्ती कराया गया है।
बुग्गी हटाने को लेकर हुई घटना में एक आरोपी गिरफ्तार- एसपी
हापुड़ के नूरपुर में हुए गोली कांड पर एसपी ज्ञानेंजय सिंह ने जानकारी देते हुए बताया - नूरपुर में एक ही बेरादरी के दो पक्षों के बीच में बुग्गी को हटाने को लेकर कुछ कहासुनी हुई। आपस में दोनों पक्ष भीड़ गए। उसमें 12 बोर के शस्त्र से फायर किया गया है, जिसमें पांच लोग घायल हैं। इनमें से एक को सिर में और एक को पैर में गोली लगी है।
पुलिस अधिकारी ने आगे बताया कि घटना के मुख्य आरोपी संजय और पीनू में से एक की गिरफ्तारी कर ली गई है, दूसरे की अति शीघ्र गिरफ्तारी की जाएगी।
मामले की वजह को लेकर एसपी ने बताया कि एक पक्ष की बुग्गी रास्ते में खड़ी थी। दूसरा पक्ष गाड़ी लेकर जा रहा था। दूसरे पक्ष ने कहा कि बुग्गी हटा लो। इसी बात पर तू तू मैं मैं हो गई।
Published By : Amit Dubey
पब्लिश्ड 16 November 2025 at 22:24 IST