अपडेटेड 11 May 2025 at 16:53 IST

BREAKING: UP में 11 IPS अफसरों के ट्रांसफर, लखनऊ में तरुण गाबा को IG रेंज की कमान, प्रयागराज और कानपुर में किसे क्या मिला?

योगी सरकार ने सूबे के 11 आईपीएस अफसरों के तबादलते किए हैं। सूबे की योगी सरकार ने देश की राजधानी लखनऊ से लेकर प्रयागराज और कानपुर तक ये बड़ा फेरबदल किया है।

Follow :  
×

Share


BREAKING: UP में 11 IPS अफसरों के ट्रांसफर, लखनऊ में तरुण गाबा को IG रेंज की कमान, प्रयागराज और कानपुर में किसे क्या मिला? | Image: @myogiadityanath

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने प्रदेश में बड़ा फेरबदल करते हुए सूबे के 11 आईपीएस अफसरों के तबादलते किए हैं। सूबे की योगी सरकार ने देश की राजधानी लखनऊ से लेकर प्रयागराज और कानपुर तक ये बड़ा फेरबदल किया है।  योगी सरकार ने प्रदेश के कई आईपीएस को अलग-अलग जगहों पर फेरबदल करते हुए नई जिम्मेदारियां सौंपी है। लखनऊ आईजी रेंज की कमान तरुण गाबा को सौंप दी है। वहीं कानपुर और प्रयागराज में भी बदलाव किया गया है। प्रयागराज के नए कमिश्नर जोगिंदर कुमार को तो हरिश्चंद्र को कानपुर कमिश्नर रेंज की जिम्मेदारी सौंपी गई है। 

 

आशुतोष कुमार बने अपर पुलिस आयुक्त कानपुर कमिश्नरेट तो वहीं संजीव त्यागी और प्रदीप गुप्ता दोनों लखनऊ के डीआईजी जेल बने। हेमंत कुटियाल को डीआईजी यूपी एसएसएफ लखनऊ की जिम्मेदारी दी गई है तो वहीं राम बदन सिंह को आगरा कमिश्नरेट का पुलिस आयुक्त नियुक्त किया गया है। रमेश प्रसाद गुप्ता को 24वीं वाहिनी पीएसी मुरादाबाद का सेनानायक बनाया गया है। अमित कुमार द्वितीय को पीएसी लखनऊ की 35वीं वाहिनी का सेनानायक का पद दिया गया है। उपेंद्र कुमार अग्रवाल जो कि लखनऊ रेंज से ट्रांसफर हो चुके थे उनका ट्रांसफर रद्द करके उन्हें आईजी पीएसी मुख्यालय लखनऊ में तैनात किया गया है। 

उत्तर प्रदेश में आईपीएस अधिकारियों के बीच तबादलों और पदोन्नति की प्रक्रिया के तहत कई महत्वपूर्ण फेरबदल किए गए हैं। 2010 बैच के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी वैभव कृष्ण, जो हाल ही में प्रयागराज में महाकुंभ मेले के लिए डीआईजी के रूप में कार्यरत थे, अब वाराणसी रेंज के नए डीआईजी का कार्यभार संभालेंगे। वहीं, 2011 बैच के अधिकारी अभिषेक सिंह, जो मुजफ्फरनगर में एसएसपी के पद पर कार्यरत थे, को पदोन्नति देकर सहारनपुर रेंज का डीआईजी नियुक्त किया गया है।

इसके अलावा, 2012 बैच के आईपीएस अधिकारी राज करण नय्यर, जो अब तक अयोध्या के एसएसपी के रूप में सेवाएं दे रहे थे, उन्हें गोरखपुर का नया एसएसपी बनाया गया है। उनकी जगह 2013 बैच के डॉ. गौरव ग्रोवर, जो वर्तमान में गोरखपुर के एसएसपी हैं, को अयोध्या का एसएसपी नियुक्त किया गया है। इस फेरबदल के जरिए प्रशासनिक व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ बनाने का प्रयास किया गया है।

यह भी पढ़ेंः भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच CM योगी ने देश विरोधी पोस्ट को लेकर किया सचेत

Published By : Ravindra Singh

पब्लिश्ड 11 May 2025 at 16:36 IST