अपडेटेड 24 July 2025 at 20:52 IST
UP News: बांदा में आवारा कुत्तों ने चार साल के मासूम को नोंच-नोचकर मार डाला, 4 बहनों में था इकलौता भाई, मां का रो-रोकर बुरा हाल
पंकज कुशवाहा ने बताया कि मैं अपने बेटे को गांव में ही स्थित दुकान में बिस्किट दिलाने गया था और बिस्कुट लेने के बाद मेरा बच्चा घर जाने की जिद कर रहा था और मैंने उसे घर भेज दिया था और मैं 5 मिनट के लिए दुकान पर ही रुक गया था। वहीं जब मैं वापस आया तो पता चला कि मेरे बच्चे पर चार-पांच कुत्तों ने हमला किया और उसके गले का मांस निकाल लिया, जिससे उसकी मौत हो गई।
उत्तर प्रदेश के बांदा से एक दिल झकझोर देने वाला मामला सामने आया है। बांदा में आवारा कुत्तों ने एक चार साल के मासूम बच्चे को नोच नोचकर मार डाला। घटना बुधवार की है जहां मासूम बच्चा अपने पिता के साथ बिस्किट लेने घर से दुकान गया था और बिस्किट लेने के बाद पिता दुकान में ही रुक गया था और बेटे को घर वापस भेज दिया था। घर वापस आते समय 4-5 कुत्तों ने चार साल के मासूम बच्चे पर अचानक हमला कर दिया और उसको काफी देर तक सड़क पर घसीटा और गले का मांस निकाल लिया जिससे मासूम ने तड़प तड़प कर दम तोड़ दिया।
घटना के बाद जहां आवारा कुत्तों से लोगों में खौफ का माहौल है तो वही बच्चे की मौत के बाद इसके परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। बताया जा रहा है कि मासूम 4 बहनों में इकलौता भाई था और सबसे छोटा था। फिलहाल पुलिस ने मासूम के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। वहीं इस घटना को लेकर मृतक बच्चे के पिता ने आरोप लगाया है कि आवारा कुत्तों का गांव में आतंक है और इस घटना के बाद भी कोई अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा।
गिरवां क्षेत्र के पथरहा गांव में हुई घटना
बतादें कि पूरा मामला गिरवां थाना क्षेत्र के पथरहा गांव का है, जहां पर बुधवार को यहां का रहने वाला पंकज कुशवाहा नाम का व्यक्ति अपने 4 साल के मासूम बेटे को लेकर बिस्किट दिलाने घर से कुछ दूर स्थित गांव की ही दुकान गया था और बिस्किट दिलाने के बाद उसने अपने बेटे को घर भेज दिया था और खुद दुकान पर ही रुक गया था। वही जब पिता घर पहुंचा तो इसका बेटा घर पर नहीं था और घर से कुछ दूर लोगों के भीड़ जमा थी। जब इसने पास जाकर देखा तो इसका मासूम बेटा कृष्णा खून से लथपथ हालत में बेशुध पड़ा था और हाथ व गले में गंभीर चोट के निशान से और मांस गायब था। जिसके बाद मासूम को आनन फानन में नजदीकी अस्पताल ले जाया गया जहां के चिकित्सक ने इसे मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। जब मासूम को लेकर इसके परिजन मेडिकल कॉलेज पहुंचे तो चिकित्सकों ने मासूम को मृत घोषित कर दिया। वहीं पुलिस को जब जानकारी मिली तो फिर मासूम के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
कुत्तों ने बच्चे के गले का निकाल लिया मांस
मृतक बच्चे के पिता पंकज कुशवाहा ने बताया कि मैं अपने बेटे को गांव में ही स्थित दुकान में बिस्किट दिलाने गया था और बिस्कुट लेने के बाद मेरा बच्चा घर जाने की जिद कर रहा था और मैंने उसे घर भेज दिया था और मैं 5 मिनट के लिए दुकान पर ही रुक गया था। वहीं जब मैं वापस आया तो पता चला कि मेरे बच्चे पर चार-पांच कुत्तों ने हमला किया और उसके गले का मांस निकाल लिया, जिससे उसकी मौत हो गई। पंकज ने बताया कि मेरे बेटे को कुत्तों ने काफी देर तक रास्ते में घसीटा। वहीं घटना के बाद पुलिस प्रशासन का कोई भी अधिकारी मौके पर नहीं आया। उन्होंने यह भी बताया कि मेरा बेटा 4 बहनों में इकलौता था और सबसे छोटा था।
पंचनामा भर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
घटना के संबंध में जानकारी देते हुए सीओ सौरभ सिंह ने बताया कि पथरहा गांव में कुत्ते के काटने से एक 4 साल के मासूम बच्चे की दुखद मौत हो गई है। बच्चे के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।
Published By : Deepak Gupta
पब्लिश्ड 24 July 2025 at 20:52 IST