अपडेटेड 12 August 2025 at 14:08 IST

UP: विधानसभा में मोबाइल से वीडियो बना रही थी पल्लवी पटेल, स्पीकर ने एक्शन की दे डाली चेतावनी; जानें सदन में फोन इस्तेमाल के नियम

यूपी विधानसभा में सदन की कार्यवाही के दौरान विधायक पल्लवी पटेल अपने मोबाइल से वीडियो बना रही थी। स्पीकर ने विधायक की इस हरकत पर कड़ी फटकार लगाते हुए एक्शन की चेतावनी दे डाली।

Follow :  
×

Share


विधानसभा में मोबाइल से वीडियो बना रही थी पल्लवी पटेल, स्पीकर ने लगाई फटकार | Image: ANI/X

उत्तर प्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र के दूसरे दिन मंगलवार को सदन में जमकर हंगामा हुआ। सदन में फतेहपुर में मकबरा बनाम मंदिर का मामला गुंजा। इस विवाद को लेकर सपा सांसदों ने सदन के अंदर जमकर बवाल काटा। विपक्षी सांसद वेल में आकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। स्पीकर सतीश महाना ने विपक्षी सांसदों से सदन की गरिमा बनाए रखने की अपील की। इस बीच विधायक पल्लवी पटेल की एक हरकत से स्पीकर नाराज हो गए और उन्होंने जमकर विधायक को फटकार लगा दी।


दरअसल, सदन की कार्यवाही के दौरान अपना दल कमेरावादी की नेता और सिराथू से विधायक पल्लवी पटेल अपने मोबाइल से वीडियो बना रही थी। इस पर स्पीकर ने उनसे ऐसा करने से मना किया। स्पीकर ने समझाया सतीश महाना ने पल्लवी पटेल को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर ये वीडियो किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर या कहीं जारी किया गया तो मैं आपके खिलाफ सख्त एक्शन लूंगा।

योगी सरकार ने बदला था 66 साल पुराना नियम

बता दें कि योगी सरकार ने साल 2023 में एक नया नियम लागू किया था। उत्तर प्रदेश विधानसभा 66 साल बाद एक नियम बदले गए थे। विधानसभा के नए नियमों के मुताबिक सदन के अंदर किसी सदस्य मोबाइल फोन लेकर जाने की इजाजत नहीं दी गई थी। सदन से आए दिन कई नेताओं के मोबाइल से बनाए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो जाते थे। इसके बाद यह विवाद का कारण बन जाता था। इस लिहाज से योगी सरकार ने यूपी विधानसभा के नियमों में बदलाव किया था।

मोबाइल, बैनर-पोस्टर पर लगी थी रोक

विधानसभा की नई रूल बुक के अनुसार विरोध प्रदर्शन के लिए सदन के अंदर बैनर-पोस्टर ले जाने पर भी प्रतिबंधित लगाया गया। कई सत्र योगी सरकार द्वारा ला गए नए नियमों के मुताबिक ही चला था, जिसके तहत सांसद और विधायक अपना फोन लेकर अंदर नहीं जाते थे। सभी सांसदों और विधायकों का फोन बाहर ही जमा कर लिया जाता था। 

यह भी पढ़ें: UP विधानसभा में गूंजा फतेहपुर मंदिर-मकबरा का मुद्दा, जमकर हुआ हंगामा

Published By : Rupam Kumari

पब्लिश्ड 12 August 2025 at 14:08 IST