अपडेटेड 28 August 2025 at 11:10 IST

लाउड म्‍यूजिक, होली खेलें मसाने में गाना और ऑर्केस्‍ट्रा गर्ल्स का डांस...झांकी में शिव बने शख्‍स को आया साइलेंट अटैक, मौत- VIDEO

कुशीनगर के डोल मेले की झांकी में एक दुखद घटना ने सभी को सदमे में डाल दिया। मेले के दौरान भगवान शंकर का किरदार निभाने वाले कलाकार की मंच पर ही मौत हो गई। घटना का वीडियो सामने आया है जो हैरान कर देने वाला है।

Follow :  
×

Share


कुशीनगर के तमकुहीराज कस्बे में डोल मेले की झांकी के दौरान एक दुखद घटना ने सभी को स्तब्ध कर दिया। छत्रपति शिवाजी महाराज अखाड़ा में आयोजित झांकी में भगवान शंकर का किरदार निभाने वाले कलाकार की मंच पर ही मौत हो गई। इस घटना से झांकी में हड़कंप मच गया और मेले का माहौल गमगीन हो गया। चारों तरफ अफरा-तफरी मच गई। आनन-फानन में कलाकार को अस्पताल ले जाया गया, मगर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।


 रामबहल नाम का युवक, जो झांकी में भगवान शिव का किरदार निभा रहा था,कसया के बेलवा गांव का रहने वाला था। झांकी के दौरान सभी कलाकार अपनी-अपनी भूमिका को निभाने में मशगूल थे। डीजे की तेज आवाज के बीच कलाकार झूम रहे थे। रामबहल भी मंच पर झूमते-नाचते नजर आया, अचानक वो बेहोश होकर मंच पर ही गिर पड़ा और फिर क। उसे तुरंत नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

साइलेंट हार्ट अटैक से मौत की आशंका

डॉक्टरों ने इसे शुरुआती जांच में साइलेंट हार्ट अटैक का मामला बताया। हालांकि, कुछ आयोजकों ने दावा किया कि रामबहल की मौत करंट लगने से हुई, लेकिन डॉक्टरों ने इसकी पुष्टि नहीं की और शव पर करंट के कोई निशान नहीं पाए गए। घटना की सूचना मिलते ही एसडीएम, सीओ और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है ताकि मौत के सटीक कारण का पता लगाया जा सके। घटना का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। 

 डीजे की तेज आवाज भी बनी समस्या

इस घटना के बाद डोल मेले की झांकी को रोक दिया गया। वहीं, स्थानीय लोगों ने डीजे की तेज आवाज को इस हादसे का एक संभावित वजह बताया। मेले में मौजूद लोगों का कहना था कि डीजे की आवाज इतनी तेज थी कि इससे न केवल आसपास के घरों में मौजूद बुजुर्गों और बच्चों को परेशानी हो रही थी, बल्कि आयोजन स्थल से कुछ दूरी पर स्थित एक अस्पताल में भर्ती मरीज भी परेशान हो गए थे। प्रशासन की ओर से मामले की जांच की बात कही गई है। वहीं, साथी कलाकार के इस तरह मौत से झांकी के बाकी सदस्यों को गहरा सदमा लगा है।

यह भी पढ़ें: 'हैलो, मैं तुम्हारी सौतन हूं...', पति के नंबर से आए कॉल से पत्नी की मौत

Published By : Rupam Kumari

पब्लिश्ड 28 August 2025 at 11:10 IST