अपडेटेड 10 July 2025 at 19:24 IST
UP: तेज रफ्तार ट्रक ने कांवड़ियों के ट्रैक्टर-ट्रॉले में मारी टक्कर, 3 भोला के घायल होने के बाद बवाल, ट्रैक्टर के हुए दो टुकड़े
उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में सड़क किनारे खड़े कांवड़ियों के ट्रैक्टर को एक तेज रफ्तार ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी, जिससे ट्रेक्टर बुरी तरह क्षतिग्रस्त होकर दो टुकड़ों में बंट गया और टॉली भी टूट गई। इस हादसे में तीन कांवड़िए घायल हुए हैं।
Muzaffarnagar: 11 जुलाई से सावन का पवित्र महीना शुरू होने जा रहा है। शिवभक्तों के लिए ये महीना खास माना जाता है। भगवान भोले के उपासक कांवड़ लेकर जल लेने के लिए निकलते हैं और जल लाकर अपने आराध्य का अभिषेक करते हैं। उत्तर प्रदेश के मुरादनगर से ट्रैक्टर पर सवार होकर जल हरिद्वार से जल लेने जा रहे कावड़िये मुजफ्फरनगर में एक हादसे का शिकार हो गए।
मुजफ्फरनगर में सड़क किनारे खड़े कांवड़ियों के ट्रैक्टर को एक तेज रफ्तार ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी, जिससे ट्रेक्टर बुरी तरह क्षतिग्रस्त होकर दो टुकड़ों में बंट गया और टॉली भी टूट गई। इस हादसे में तीन कांवड़िए घायल हुए हैं। जिनका इलाज कराया जा रहा है।
ट्रक ने कांवड़ियों के ट्रैक्टर को मारी टक्कर
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, ट्रक चालक ने शराब पी रखी थी, वो तेज रफ्तार से ट्रक दौड़ाता हुआ लाया और सड़क किनारे खड़े ट्रैक्टर में टक्कर मार दी। ट्रॉली में सवार तीन कांवड़िये बुरी तरह घायल हो गए हैं। घटना के बाद वहां स्थानीय लोगों ने घायल कांवड़ियों को उठाया और उपचार के लिए भेजा।
ट्रक की टक्कर में 3 कांवड़िए घायल
जानकारी के मुताबिक, 15 कांवड़ियों की टोली मुरादनगर से ट्रैक्टर पर सवार होकर जल हरिद्वार से जल लेने के लिए जा रहे थे, तभी रास्त में मुजफ्फरनगर में ये हादसा हो गया। हादसे में 3 कांवड़िये घायल हुए हैं। घटना के बाद कांवड़ियों ने सड़क पर बवाल करना शुरु कर दिया। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी ड्राइवर को हिरासत में ले लिया और कांवड़ियों को शांत कराया।
Published By : Deepak Gupta
पब्लिश्ड 10 July 2025 at 19:24 IST