अपडेटेड 24 September 2024 at 09:57 IST
UP: चलती ट्रेन में RPF जवानों की हत्या करने वाला मोहम्मद जाहिद एनकाउंटर में मारा गया, 1 लाख था इनाम
यूपी के गाजीपुर में दो RPF कांस्टेबलों को चलती ट्रेन से धक्का देकर मार डालने वाला मोहम्मद जाहिद एनकाउंटर में ढेर हो गया है।
Ghazipur Encounter: यूपी के गाजीपुर में दो RPF कांस्टेबलों को चलती ट्रेन से धक्का देकर मार डालने वाला मोहम्मद जाहिद एनकाउंटर में ढेर हो गया है। एसटीएफ (STF) की नोएडा युनिट और गाजीपुर पुलिस के ज्वाइंट ऑपरेशन में जाहिद को गोली लगी थी। घायल अवस्था में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जाहिद पर एक लाख रुपए का इनाम घोषित था।
जानकारी के मुताबिक एनकाउंटर गाजीपुर के दिलदारनगर थाना इलाके में हुई। जाहिद शराब तस्करी गैंग से जुड़ा हुआ था और अगस्त महीने की 19-20 तारीख की रात बाड़मेर गुवाहाटी एक्सप्रेस ट्रेन में आरपीएफ के दो जवानों जावेद खान और प्रमोद कुमार की हत्या की थी और तब से फरार चल रहा था।
बिहार का रहने वाला है मोहम्मद जाहिद
यूपी एसटीएफ (UP STF) के एडीजी अमिताभ यश के मुताबिक, आरपीएफ के कांस्टेबल जावेद खान और प्रमोद कुमार 19-20 अगस्त की रात बाड़मेर-गुवाहाटी एक्सप्रेस (15631) में अवैध शराब तस्करी रोकने का प्रयास कर रहे थे। इससके लिए वह शराब तस्करों से भिड़ गए, लेकिन शराब तस्करों ने दोनों कांस्टेबल की बेरहमी से पिटाई करते हुए उन्हें चलती ट्रेन (Train) से फेंक दिया था। लिहाजा, दोनों की मौत हो गई थी।
अपहरण, मारपीट और शराब तस्करी के कई केस थे दर्ज
एनकाउंटर में मारा गया मोहम्मद जाहिद पटना (बिहार) के फुलवारी शरीफ का रहने वाला था। उसके खिलाफ अपहरण, मारपीट और शराब तस्करी के कई प्रकरण दर्ज हैं। पुलिस को उसकी लंबे समय से तलाश थी। यूपी एसटीएफ ने मंगलवार सुबह गाजीपुर के दिलदारनगर में उसे घायल कर दबोच लिया, लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। आरोपी के कब्जे से 32 बोर की अवैध पिस्टल, दो खोखा कारतूस और एक बैग शराब मिली है।
आरपीएफ जवानों की हत्या के मामले में पुलिस 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। इनमें पटना के बिहटा निवासी प्रेमचंद वर्मा 28 अगस्त को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार हुआ था। विनय, पंकज, बिलेंद्र पासी, रवि कुमार और रवि पुत्र बिंदेश्वरी को भी गिरफ्तार किया जा चुका है। मोहम्मद जाहिद पुलिस मुठभेड़ में मारा गया।
इसे भी पढ़ें- UP: जिस बागपत में उतारा मौत के घाट, वहीं मस्जिद के पास मासूम की इज्जत बचाने हनुमान बनकर आए बंदर
Published By : Ankur Shrivastava
पब्लिश्ड 24 September 2024 at 08:50 IST