अपडेटेड 18 November 2024 at 20:40 IST
UP बोर्ड परीक्षा का ऐलान, 24 फरवरी को होगा पहला पेपर, 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा का पूरा शेड्यूल
इस साल फरवरी-मार्च में परीक्षा आयोजित होंगी। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड नेहाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षाओं की तारीख घोषित कर दी है।
UP Board Exam 2025: यूपी बोर्ड परीक्षा 2025 से जुड़ी बड़ी खबर आ रही है। माध्यमिक शिक्षा विभाग ने यूपी बोर्ड परीक्षा की तारीखों का ऐलान कर दिया। अगले साल 24 फरवरी से 12 मार्च 2025 तक यूपी बोर्ड परीक्षाएं आयोजित होगीं। हाई स्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाओं का टाइम टेबल जारी कर दिया गया है।
इस बार UP बोर्ड की हाईस्कूल और इंटर मीडिएट की परीक्षा में कुल 54,38,597 छात्र-छात्राएं शामिल होंगे।
कब-कब होंगे एग्जाम?
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने सोमवार (18 नवंबर) देर शाम नोटिस जारी कर तारीखों की घोषणा की। एग्जाम इस बार 24 फरवरी से 12 मार्च के बीच 12 कार्य दिवसों में आयोजित होगी किए जाएंगे। पहला एग्जाम हाई स्कूल में हिंदी और इंटरमीडिएट में सैनिक विज्ञान का होगा। यहां देखे पूरा शेड्यूल....
इस बार उत्तर प्रदेश बोर्ड की हाई स्कूल परीक्षा में 27,40,151 छात्र-छात्राएं शामिल होंगे। वहीं इंटरमीडिएट परीक्षा में 26,98,446 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। बोर्ड परीक्षाओं के लिए पूरे राज्य में 78000 एग्जाम सेंटर बनाए जाएंगे।
महाकुंभ का नहीं पड़ा बोर्ड परीक्षा पर असर
गौरतलब है कि ऐसी खबरें लगातार सामने आ रही थीं कि अगले साल प्रयागराज में होने वाले महाकुंभ 2025 की वजह से UP बोर्ड परीक्षाओं में देरी हो सकती हैं। हालांकि अब बोर्ड द्वारा जारी शेड्यूल को देख मालूम चल रहा है कि कुंभ का कोई भी असर बोर्ड परीक्षाओं पर नहीं पड़ा है। बात पिछले साल की करें तो साल 2024 में UP बोर्ड परीक्षाएं 22 फरवरी से 9 मार्च 2024 तक आयोजित की गई थीं। वहीं नतीजे 20 अप्रैल 2024 को नतीजे आयोजित हुए थे।
Published By : Ruchi Mehra
पब्लिश्ड 18 November 2024 at 20:23 IST