अपडेटेड 25 January 2025 at 15:06 IST
UP: बागपत में सात वर्षीय बच्चे की कैंची घोपकर हत्या, एक व्यक्ति गिरफ्तार
अधिकारी ने बताया कि शव को गन्ने के खेत से बरामद किया गया और अपराध में इस्तेमाल कैंची भी बरामद कर ली गई।
बागपत जिले के थाना दोघट क्षेत्र में सात वर्षीय बच्चे की कैंची घोंपकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि बच्चे की पहचान अफजाल के रूप में हुई है जो बृहस्पतिवार सुबह से लापता था। अधिकारियों ने बताया कि उनके पड़ोस में ही रहने वाले आरोपी सावेज (19) की गिरफ्तारी के बाद आदमपुर गांव में जंगल से सटे गन्ने के खेत से अफजाल का शव बरामद कर लिया गया।
पुलिस ने बताया कि अफजाल को आखिरी बार बृहस्पतिवार सुबह करीब 10 बजे सावेज के साथ देखा गया था। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि जब अफजाल घर नहीं लौटा तो उसकी मां ने उसकी तलाश शुरू की और इसके बाद परिजनों ने शुक्रवार को पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।
थाना प्रभारी बच्चू सिंह ने बताया कि परिवार ने सावेज पर उनके बच्चे को अगवा करने का आरोप लगाया जिसके बाद आरोपी को हिरासत में लिया गया और पूछताछ के दौरान उसने बच्चे की हत्या की बात कबूल कर ली।
अधिकारी ने बताया कि शव को गन्ने के खेत से बरामद किया गया और अपराध में इस्तेमाल कैंची भी बरामद कर ली गई। पुलिस के अनुसार आरोपी नशे का आदी है। पुलिस ने बताया कि हत्या के मकसद के बारे में पूछे जाने पर उसने कथित तौर पर कबूल किया कि बस यूं ही मार डाला। थाना प्रभारी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और आगे की जांच जारी है।
Published By : Ravindra Singh
पब्लिश्ड 25 January 2025 at 15:06 IST