अपडेटेड 16 December 2024 at 09:13 IST
आज से शुरू होगा यूपी विधानसभा का शीतकालीन सत्र, संभल हिंसा पर 'दंगल' के आसार, योगी सरकार देगी जवाब
उत्तर प्रदेश विधानसभा शीतकालीन सत्र आज,सोमवार से शुरू होगा। विपक्ष शीतकालीन सत्र में संभल, बहराइच हिंसा का मुद्दा सदन में उठाएगी।
UP Assembly Winter Session: उत्तर प्रदेश विधानसभा शीतकालीन सत्र आज,सोमवार से शुरू होगा। सत्र के पहले दिन औपचारिक कार्य सदन में किए जाएंगे। 17 दिसंबर को सदन में अनुपूरक बजट पेश हो सकता है। विपक्ष सत्र में सरकार को घेरने की पूरी तैयारी में है। संभल हिंसा से लेकर बिजली निजीकरण जैसे मुद्दे को लेकर विपक्ष सरकार को घेरने की तैयारी में हैं। वहीं, सरकार भी जवाबी वार को तैयार है। सत्र से पहले सीएम योगी और विधानसभा अध्यक्ष ने सर्वदलीय बैठक में सभी दलों से सहयोग की अपील की।
इस बार शीतकालीन सत्र हंगामेदार होने के आसार हैं। सत्र की शुरुआत 16 दिसंबर को सुबह 11 बजे से होगी। सत्र के पहले दिन सदन पटल पर अध्यादेश रखे जाएंगे, जो मानसून सत्र खत्म होने के बाद जारी किए गए थे। सदन पटल पर पेश करने के लिए 9 अध्यादेश सूचीबद्ध किए गए हैं। 17 दिसंबर को सदन में अनुपूरक बजट पेश हो सकता है तो 18 दिसंबर को अनुपूरक बजट पर चर्चा होगी। इस बार अनुपूरक बजट 12-15 हजार करोड़ के बीच होने की संभावना है।
विधानसभा के बाहर बढ़ाई गई सुरक्षा
यूपी विधानसभा के शीतकालीन सत्र शुरू होने के मद्देनजर सुरक्षा-व्यवस्था की गई। एडीसीपी मनीषा सिंह ने कहा, "आज से शीतकालीन सत्र शुरू हो रहा है इसके लिए हमने सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए हुए हैं। विधानसभा के चारों तरफ जो मुख्य-मुख्य चौराहे हैं वहां पर PAC सिविल पुलिस तैनात किए गए हैं। चारों तरफ हम CCTV कैमरे से निगरानी कर रहे हैं और फायर टेंडर भी तैनात हैं। सभी को ब्रीफिंग भी की गई है कि यहां पर पूरी निगरानी रखी जाए। जांच की व्यवस्था दुरुस्त की जाए।"
संभल हिंसा का मुद्दा सदन में गुंजेगा
विपक्ष शीतकालीन सत्र में संभल, बहराइच हिंसा का मुद्दा सदन में उठाएगी। यूपी कांग्रेस 18 दिसम्बर को विधानसभा का घेराव करेगी 18 दिसंबर शाम को सपा विधान मंडल दल की बैठक विधानसभा में ही होगी। सपा की यह बैठक पहले विधानसभा शुरू होने से पहले हुआ करती थी। वहीं 19 और 20 दिसंबर को सदन में विधायी कार्य होंगे।
महाकुंभ के विशेष ऐलान संभव
अनुपूरक बजट का मुख्य हिस्सा महाकुंभ के लिए परिवहन विभाग, नगर विकास विभाग सहित कुंभ से जुड़े अन्य विभागों को आवंटित किया जा सकता है। सत्र को लेकर विपक्षी दलों ने भी अलग-अलग बैठक कर सरकार को घेरने की तैयारियों पर चर्चा की। विपक्ष संभल, बहराइच हिंसा के मुद्दे को प्रमुखता से उठाएंगे। इसके साथ यूपी की कानून व्यवस्था और बुलडोजर एक्शन भी निशाने पर रहेगा।
Published By : Rupam Kumari
पब्लिश्ड 16 December 2024 at 09:10 IST