अपडेटेड 29 December 2025 at 17:15 IST
Unnao Rape Case: 'मैं SC को धन्यवाद देती हूं लेकिन हमारे बच्चों को सुरक्षा जरूर मिले', रेप पीड़िता की मां ने फैसले के बाद क्या-क्या कहा?
Unnao Rape Case: उन्नाव बलात्कार मामले में पीड़िता के परिवार को बड़ी राहत मिली है। सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को कुलदीप सिंह सेंगर की जमानत पर रोक लगा दी है।
Unnao Rape Case: उन्नाव बलात्कार मामले में पीड़िता के परिवार को बड़ी राहत मिली है। सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को दिल्ली हाई कोर्ट के हालिया फैसले को पलटते हुए कुलदीप सिंह सेंगर (Kuldeep Singh Sengar) की जमानत पर रोक लगा दी है। इस फैसले के बाद पीड़िता की मां ने सुप्रीम कोर्ट को धन्यवाद किया है।
मुख्य न्यायाधीश सूर्यकांत, न्यायमूर्ति जेके माहेश्वरी और ऑगस्टीन जॉर्ज मसीह की अध्यक्षता वाली बेंच ने केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) और पीड़िता की कानूनी टीम द्वारा हाई कोर्ट के 23 दिसंबर के आदेश को चुनौती देने के बाद ये फैसला सुनाया है।
कुलदीप सेंगर की जमानत रुकने पर बोलीं पीड़िता की मां
गौरतलब है कि कुलदीप सिंह सेंगर को दिसंबर 2019 में उन्नाव बलात्कार मामले में दोषी ठहराया गया था और उसे आजीवन कारावास के साथ 25 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया गया था। हालांकि, बाद में उसकी उम्रकैद की सजा को सस्पेंड कर दिया गया। हाई कोर्ट के इसी आदेश को चुनौती देते हुए CBI ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी जिसपर आज सुनवाई हुई और सेंगर की जमानत पर रोक लगा दी गई।
अब सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले पर पीड़िता की मां ने खुशी जताई है। उन्होंने समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए कहा कि “मैं इस फैसले के लिए सुप्रीम कोर्ट को धन्यवाद देना चाहती हूं। सुप्रीम कोर्ट ने मेरे साथ न्याय किया है”।
‘हाई कोर्ट ने मेरा भरोसा तोड़ा’
उन्होंने आगे कहा- “मुझे हमेशा से सुप्रीम कोर्ट पर भरोसा था इसलिए कहती थी कि हम सुप्रीम कोर्ट जाएंगे। हम हाई कोर्ट पर कोई इल्जाम नहीं लगा रहे। इतनी बेंच बैठी हुई है, इतना हाई कोर्ट बना हुआ है। बस इन दो जजों ने बदनामी कराई, उन्होंने मेरा भरोसा तोड़ा और हमारे साथ अन्याय किया। जब मुझे इंसाफ नहीं मिला, तब हम चिल्लाए। मेरे बच्चे सड़कों पर आ गए लेकिन अब राहत मिली है। सरकार जो फैसला करेगी अच्छा ही करेगी”।
पीड़िता की मां ने अब अपने बच्चों और अपने वकीलों की सुरक्षा के लिए सरकार से सीधी अपील की है। उन्होंने सरकार से सिक्योरिटी की मांग की है ताकि वो सुरक्षित रह सकें। उन्होंने यूपी सरकार और केंद्र सरकार से उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करने का अनुरोध किया ताकि परिवार बिना किसी डर के अपनी कानूनी लड़ाई जारी रख सके।
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 29 December 2025 at 17:15 IST